देशभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री जोर पकड़ रही है और राजधानी दिल्ली इस मामले में राष्ट्रीय औसत से आगे है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हालिया ट्वीट में यह बताया है। मुख्यमंत्री ने बताया है कि दिल्ली ‘भारत की EV (इलेक्ट्रिक वीकल) राजधानी' के रूप में उभर रही है। दिल्ली परिवहन विभाग ने दावा किया है कि राजधानी में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बाकी देश की तुलना में छह गुना अधिक रही। इस साल सितंबर से नवंबर के दौरान दिल्ली में खरीदे गए दूसरे सबसे अधिक प्रकार की गाड़ियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि दिल्ली की प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वीकल पॉलिसी इस दिशा में बड़ी सफलता साबित हुई है।
एक ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे खुशी है कि EV के 9% शेयर के साथ दिल्ली देश की EV राजधानी के रूप में उभर रही है। प्रदूषण में अपने योगदान को कम करने के लिए दिल्ली हर संभव प्रयास कर रही है।"
दिल्ली सरकार के मुताबिक, बिक्री के मामले में पिछली तिमाही में इलेक्ट्रिक वीकल्स ने CNG और डीजल गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। सितंबर से नवंबर 2021 के बीच दिल्ली में बेची गईं कुल गाड़ियों में EV का शेयर 9.2 प्रतिशत था, जबकि EV बिक्री का राष्ट्रीय औसत 1.6 प्रतिशत था। पिछली तिमाही में दिल्ली में कुल 9,540 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची गईं।
दिल्ली सरकार ने यह भी दावा किया है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल हर महीने तेजी से बढ़ रही है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने साल 2024 तक राजधानी में कुल गाड़ियों की बिक्री में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी EV से लाने का लक्ष्य रखा है।
हालिया आंकड़ाें पर नजर डालें, तो सितंबर से नवंबर के बीच 82,626 यूनिट पेट्रोल गाड़ियां दिल्ली में रजिस्टर्ड हुईं। इसके बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियों का नंबर रहा, जिनकी 9,540 यूनिट को रजिस्टर किया गया। बात करें डीजल और CNG गाड़ियों की, तो कुल 7,820 डीजल और 2,688 CNG गाड़ियां रजिस्टर की गईं। इस तरह बिक्री के मामले में पेट्रोल गाड़ियों की बाद दूसरे नंबर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां रहीं।
इन 9,540 इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से सितंबर में 2,873 EV की सेल हुई। अक्टूबर में 3,275 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकीं, जबकि नवंबर में सबसे ज्यादा 3,392 EV गाड़ियों की सेल हुई। विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली सरकार की EV पॉलिसी ने राजधानी में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल को बढ़ाने में मदद की है। इसके तहत EV खरीदने पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस से छूट दी गई है।
दिल्ली सरकार ने पिछले साल EV पॉलिसी पेश की थी और रोड टैक्स व रजिस्ट्रेशन फीस में छूट देने वाला दिल्ली पहला राज्य थी। सरकार ने EV खरीदने पर लोगों को सब्सिडी भी दी,जो 10 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये के बीच थी।