केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री Minister of Heavy Industries महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को कहा कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए फास्ट चार्जर डेवलप कर रही है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने यह बात एक राउंडटेबल कार्यक्रम के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा यह राउंडटेबल आयोजित किया गया था। महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि ऑटोमोटिव रिसर्च एंड डिवेलपमेंट बॉडी ने प्रोडक्ट का एक प्रोटोटाइप डेवलप कर लिया है।
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल से जुड़ीं चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर बात की जा रही है (ई-वीकल बैटरी चार्ज करने के मामले में)। ARAI को इस पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। ARAI ने एक फास्ट चार्जर का प्रोटोटाइप डेवलप किया है और यह प्रोडक्ट अगले साल दिसंबर 2022 तक तैयार होने की उम्मीद है।"
केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि ARAI को अक्टूबर 2022 तक प्रोजेक्ट पूरा करने को कहा गया है, ताकि इसे दिसंबर तक ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा सके। फास्ट चार्जर से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्या का समाधान होगा और बैटरी से चलने वाली गाड़ियों की मांग बढ़ेगी। मंत्री ने यह भी कहा कि रिसर्च अभी भी चल रही है। रिसर्च पूरी होने के बाद ही कहा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक टू-वीलर, थ्री-वीलर और फोर-वीलर इस चार्जर से कितनी देर में चार्ज हो सकेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि उनका मंत्रालय पूरे देश में 22 हजार पेट्रोल पंपों पर EV चार्जर लगाने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ भी बातचीत कर रहा है। राजमार्गों पर 25 किलोमीटर के फासले पर और शहरों में 3 किमी के दायरे में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इस राउंडटेबल में विभिन्न राज्यों के परिवहन मंत्री, राज्य सरकारों के लोग और उद्योग से जुड़े अधिकारी भी शामिल हुए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।