इलेक्ट्रिक वीकल्स की दुनिया में बड़ा इनोवेशन करते हुए जापान की ऑटोमेकर Subaru Corp. ने उसकी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV 'सोलटेरा' को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। इस ऑल-इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी ने टोयोटा मोटर कॉर्प के साथ संयुक्त रूप से डिवेलप किया है। सुबारू कॉर्प ने गुरुवार को टोक्यो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सोलटेरा का प्रीमियर किया, जिसे नए "ई-सुबारू ग्लोबल प्लैटफॉर्म" पर बनाया गया है। टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किया गया यह प्लैटफॉर्म, बैटरी-इलेक्ट्रिक कारों को डेडिकेटेड है। नए मॉडल को अगले साल के मिड तक टोयोटा के bZ4X के साथ अमेरिका, कनाडा, यूरोप, चीन और जापान में बेचा जाएगा।
जापानी ऑटोमेकर के तौर पर
सुबारू तेजी से अपनी पहचान बना रही है और बड़े प्रतिद्वंद्वियों के साथ गठबंधन कर रही है। इस लॉन्च के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग में कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर तोमोमी नाकामुरा ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जब तक दुनिया पूरी तरह से बैटरी इलेक्ट्रिक कारों की ओर शिफ्ट नहीं हो जाती, तब तक हम गठबंधन करेंगे। BEVs का क्षेत्र टोयोटा समेत बाकी ऑटोमेकर्स के साथ कम्पीट करने का एक एरिया होगा।
नाकामुरा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वीकल्स आज भी अपने आरंभ पर हैं। सुबारू ने 2020 की शुरुआत में कहा था कि अमेरिकी लोग इलेक्ट्रिक वीकल्स या प्लग-इन हाइब्रिड चाहते हैं, इसके बहुत अधिक सबूत नहीं हैं, लेकिन अब यह ऑटोमेकर अमेरिका में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। सुबारू ने पिछले साल कहा था कि वह 2030 तक बैटरी और हाइब्रिड कारों समेत इलेक्ट्रिक वीकल्स की ग्लोबल सेल्स का 40 फीसदी और 2035 तक 100% वीकल बनाने की योजना बना रही है।
डिवेलपमेंट कॉस्ट को कम करने के लिए 2019 में टोयोटा के साथ कंपनी ने अपने अलायंस को मजबूत किया था। दोनों ने मिलकर इस साल की शुरुआत में लेटेस्ट BRZ स्पोर्ट्स कारों का निर्माण किया। सोलटेरा के निर्माण में टोयोटा ने ईवी टेक्नॉलजीस की पेशकश की, जबकि सुबारू ने ऑल-वील-ड्राइव टेक्निक शेयर की।
हालांकि इस ऑटोमेकर पर भी वैश्विक स्तर पर चल रही चिप की कमी का असर दिखाई दिया है। पुर्जों की कमी के कारण पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपनी पूरे साल की बिक्री और लाभ के पूर्वानुमान में कटौती की है।