Meta का कहना है कि जबतक डेटा WhatsApp के सर्वर में है और ट्रांजिट में है तो वह E2EE की जिम्मेदारी लेगा, लेकिन थर्ड-पार्टी के क्लाइंट द्वारा डेटा प्राप्त होने के बाद यह इसे सुनिश्चित नहीं कर सकता है।
सीक्रेट कन्वर्सेशन में अब यूज़र मैसेज का रिप्लाई देने के लिए स्वाइप कर सकेंगे और मैसेज को अन्य चैट्स में फॉरवर्ड कर सकेंगे। इसके अलावा, चैट में मौजूद फोटो और वीडियो को लॉन्ग प्रेस करके सेव भी किया जा सकेगा।