तेजी वाली क्रिप्टोकरेंसीज में Tether, Binance Coin, Ripple और Polygon शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.87 प्रतिशत गिरकर लगभग 2.54 लाख करोड़ डॉलर पर था
इन आरोपियों ने लोगों को ठगने के लिए 'HPZ Token' कहे जाने वाले एक ऐप का इस्तेमाल किया था। ED ने कहा कि अपराध से मिली रकम को भेजने के लिए विभिन्न शेल फर्मों और डमी डायरेक्टर्स के बैंक एकाउंट खोलने के साथ ही मर्चेंट ID बनाए गए थे
आरोपी ने शिकायतकर्ता को बताया था कि एक वेबसाइट के जरिए क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग हार्डवेयर में इनवेस्टमेंट कर वह अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। शिकायतकर्ता ने इस स्कीम में इनवेस्ट किया और इसके बाद आरोपी के कहने पर उन्होंने और रकम लगाई थी
फार्म में 21 ASIC का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिनका इस्तेमाल खास तौर पर बिटकॉइन माइनिंग के लिए किया जा रहा था। इसका अनुमानित मूल्य 31,500 यूरो (लगभग 26.5 लाख रुपये) से अधिक थी, और इसके जरिए 2,500 यूरो प्रति माह का मुनाफा कमाया जा सकता है।