टोकनाइजेशन एक प्रोसेस है जिससे कार्ड की डिटेल्स की जगह एक एल्गोरिद्म से जेनरेट हुआ यूनीक कोड या टोकन लेता है। इससे कार्ड की डिटेल्स दिए बिना ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है
बुधवार को डिजिटल पेमेंट कंपनी ने ऐलान किया था कि क्रेडिट कार्ड के जरिए पेटीएम वॉलेट को रीचार्ज करने पर अब 2 प्रतिशत का डिपॉज़िट शुल्क लगेगा। पेटीएम के यूज़र को यह फैसला पसंद नहीं आया। और गुरुवार की रात को 'यूज़र की सुविधा को ध्यान में रखते हुए' में कंपनी ने इस फैसले को वापस ले लिया।
500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने के बाद नकदी की समस्या के बीच सरकार ने क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए 2,000 रुपये तक की खरीद-फरोख्त पर सर्विस टैक्स की छूट दी है। सरकार इस तरह की छूट देकर कैशलैस ट्रांज़ेक्शन को बढ़ावा देना चाहती है।