500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने के बाद नकदी की समस्या के बीच सरकार ने क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए 2,000 रुपये तक की खरीद-फरोख्त पर सर्विस टैक्स की छूट दी है। सरकार इस तरह की छूट देकर कैशलैस ट्रांज़ेक्शन को बढ़ावा देना चाहती है।
पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से कहा, ''क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए 2000 रुपये तक के सिंगल ट्रांज़ेक्शन पर सर्विस टैक्स से छूट दी जा रही है। '' वित्त मंत्री अरुण जटली संसद में इसे लागू करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी करेंगे।
8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बड़े नोटों के ऐलान के बाद देशभर में लोगों के पास नकदी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बैंकों व एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी कतारें हैं। सरकार डिजिटल ट्रांज़ेक्शन को बढ़ावा दे रही है ताकि भारत एक कैशलेस इकोनॉमी की तरफ बढ़ सके। हाल ही में सरकर ने बैंकों से देशभर में 10 लाख पीओएस मशीनें इंस्टॉल करने को भी कहा था।
बता दें कि बुधवार को आरबीआई ने घोषणा की थी कि 2,000 रुपये तक के ऑनलाइन कार्ड भुगतान के लिए अब
ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) की जरूरत नहीं होगी। इस सुविधा को पाने के लिए ग्राहकों को कार्ड जारी करनेवाले बैंक के द्वारा एक बार पंजीकरण की प्रक्रिया से गुजरना होगा। उसके बाद पंजीकृत ग्राहक को मर्चेट के पास बार-बार कार्ड का विवरण डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय और मेहनत बचेगी।