iPhone 16 सीरीज का एपल फैंस को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी कल यानी 9 सितंबर को अपना इवेंट आयोजित करने जा रही है जिसमें कथित रूप से iPhone 16 सीरीज का लॉन्च किया जाना है। एपल ने इवेंट के लिए लाइव पेज भी एक्टिव कर दिया है। यह इवेंट भारत में एपल के अधिकारिक चैनल पर 10.30PM (IST) पर देखा जा सकेगा। लॉन्च से पहले सीरीज के मॉडल iPhone 16 Pro के बारे में बड़ा अपडेट मिला है। फोन में कंपनी ज्यादा बेस स्टोरेज दे सकती है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
iPhone 16 Pro फोन की स्टोरेज कैपिसिटी के बारे में बड़ा लीक सामने आया है। ताईवान की मार्केट रिसर्च फर्म
TrendForce की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी iPhone 16 Pro में 128 जीबी बेस स्टोरेज की बजाए 256GB तक स्टोरेज दे सकती है। पिछले साल भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया था जब iPhone 15 Pro Max में बेस स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा दिया गया था। कयास है कि iPhone 16 सीरीज में यह बदलाव iPhone 16 Pro के साथ देखने को मिल सकता है।
iPhone 16 Pro में एक और अपडेट कंपनी कर सकती है। इस बार प्रो मॉडल में टेट्राप्रिज्म जूम लेंस देखने को मिल सकता है जो कि पिछली सीरीज में सिर्फ Pro Max मॉडल तक ही सीमित था। हालांकि इस लेंस के इस्तेमाल के कारण iPhone 15 Pro Max की कीमत काफी बढ़ गई थी। लेकिन इसके बदले में कंपनी ने Pro Max में बेस स्टोरेज को 256GB कर दिया था।
iPhone 16 के नॉन-प्रो मॉडल में A18 चिप आने की संभावना है जबकि प्रो मॉडल्स में A18 Pro चिप कंपनी दे सकती है। इसी तरह नॉन-प्रो मॉडल में अबकी बार 8 जीबी तक रैम देखने को मिल सकती है। जो कि पिछली बार 6 जीबी तक बताई जा रही थी। एपल की ओर से इन सभी बदलावों की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अफवाह है कि कंपनी कल, 9 सितंबर को अपने लॉन्च इवेंट में आईफोन 16 सीरीज को पेश करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।