एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के पास अकूत दौलत है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उनकी संपत्ति 19 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। बताया जा रहा है कि बेजोस ने अपने कलेक्शन में नया लग्जरी आइटम जोड़ा है। यह एक गल्फस्ट्रीम G700 (Gulfstream G700) प्राइवेट जेट है। जेट की कीमत 80 मिलियन डॉलर (लगभग 670 करोड़ रुपये) बताई जाती है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, लेबर डे वीकेंड के दौरान लॉस एंजिल्स के वैन नुय्स एयरपोर्ट पर इस हाईटेक जेट को देखा गया था। आइए जानते हैं कितना एडवांस है यह जेट, इसकी प्रमुख खूबियां।
What is Gulfstream G700
Gulfstream G700 जेट मार्केट में मौजूद सबसे एडवांस प्राइवेट जेट है। यह अपनी स्पीड और लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है। इस पर सवार होकर जेफ बेजोस एक घंटे में 710 मील (1140 किलोमीटर) का सफर कर लेंगे। इसे लंबे दूरी की उड़ानों के लिए डिजाइन किया गया है। जेट की लंबाई करीब 110 फीट और इसके विंग्स का फैलाव 103 फीट है।
गल्फस्ट्रीम की
वेबसाइट कहती है कि यह जेट 51 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। यह 8 यात्रियों और 4 केबिन क्रू के साथ उड़ने में काबिल है। यह 48806 किलो के मैक्सिमम टेकऑफ लोड के साथ उड़ान भर सकता है।
जेट के केबिन की ऊंचाई 6 फीट 3 इंच है। चौड़ाई 8 फीट 2 इंच है। बाहर से यह जेट 25 फीट 5 इंच ऊंचा और 109 फीट 10 इंच लंबा है। रिपोर्ट के अनुसार, जेट को लॉस एंजिल्स हवाई अड्डे पर देखा गया। पत्रकार जॉन श्रेइबर ने इस वीडियो बना लिया। हालांकि यह साफ नहीं है कि तब जेट में जेफ सवार थे या नहीं।
Gulfstream G700 features
गल्फस्ट्रीम G700 का इंटीरियर और बाहरी हिस्सा दोनों खूबसूरत हैं। जेट में 5 लिविंग एरिया हैं। विमान के अंदर प्राइवेट स्टेटरूम, एक डाइनिंग एरिया, लाउंज और क्रू रेस्ट एरिया शामिल है। इसके केबिन में प्रीमियम मटीरियल इस्तेमाल हुआ है। मास्टर सुइट भी इसमें है, जिसमें फिक्स्ड बेड, बाथरूम और स्टैंड-अप शॉवर दिया गया है। किचन, टॉइलट भी मौजूद है। जेट में हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा है।