Jio, Airtel और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियों के तीन महीने तक के प्लान 84 दिन तक की वैधता के साथ आते हैं, जिनकी कीमत 599 रुपये से लेकर 699 रुपये तक जाती है। वहीं BSNL उन्हीं बेनेफिट्स से लैस प्लान को सस्ती कीमत और ज्यादा दिन तक की वैलिडिटी के साथ लाती है।
BSNL ने 49 रुपये का यह प्रीपेड रीचार्ज प्लान 1 सितंबर को लॉन्च किया था और तब से लेकर यह 90 दिनों तक के लिए लाइव रहने वाला है। वहीं, इस प्लान की वैधता 28 दिन की है, जिसमें आपको डेटा, वॉयस और एसएमएस कॉम्बिनेशन बेनेफिट्स प्राप्त होंगे।
BSNL के 1500 जीबी फाइबर-टू-द-होम (FTTH) प्लान में ग्राहकों को 200 एमबीपीएस की स्पीड से 1500 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स भी सभी नेटवर्क पर मिलती है।
BSNL के इस प्लान में यूज़र को 100 जीबी डेटा तक 20 एमबीपीएस स्पीड मिलती है, इसके बाद स्पीड घटकर 2 एमबीपीएस रह जाती है। यह मासिक प्लान अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल+एसटीडी कॉल सुविधा के साथ आता है।