Blinkit, Zepto को चुनौती! Flipkart ने 17 मिनट में पहुंचा दिया iphone 15
Flipkart की Minutes सर्विस से लोगों को फटाफट गैजेट डिलिवर हो रहे हैं। पिछले महीने इस सर्विस को बंगलूरू में लॉन्च किया गया था। गुरुग्राम और दिल्ली में भी यह आ गई है। सोशल मीडिया पर एक यूजर का दावा है कि उसे Iphone 15 की डिलिवरी मिनट्स से 8 मिनट में हो गई। Gadgets360 को मिनट्स इस्तेमाल कर चुकी एक कलीग ने बताया कि उनका ऑर्डर 17 मिनट में पहुंच गया।