जिसका डर था, वही हुआ! पृथ्वी से टकराया ‘बहुत बड़ा’ सौर तूफान, अमेरिका पर दोहरी मार
गुरुवार रात करीब 9 बजे पृथ्वी से एक ‘बहुत बड़ा’ सौर तूफान टकराया। इसकी वजह से बिजली ग्रिडों पर असर हो सकता है। जीपीएस और रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम्स प्रभावित हो सकते हैं। सौर तूफान के कारण उन इलाकों में भी ऑरोरा (Aurora) दिखाई दे सकते हैं, जहां आमतौर पर नहीं दिखाई देते। इससे अमेरिकी एजेंसियां चिंतित हैं। उन्हें आशंका है कि अमेरिका में मिल्टन साइक्लोन से निपटने के लिए किए जा रहे उपाय प्रभावित हो सकते हैं।