अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) समय-समय पर ब्रह्मांड और पृथ्वी की हैरान करने वाली तस्वीरें दुनिया को दिखाती है। अपने लेटेस्ट पोस्ट में नासा ने ऑरोरा (aurora) की शानदार तस्वीर शेयर की है। खास यह है कि इस तस्वीर को धरती से 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी का चक्कर लगा रहे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से कैप्चर किया गया है। नासा ने बताया है कि अमेरिका के यूटा में आसमान में यह ऑरोरा चमका, जिसकी वजह से वहां एक शानदार प्रभामंडल (halo) बन गया।
ऑरोरा (aurora) आकाश में बनने वाली खूबसूरत प्राकृतिक रोशनी है। यह रात के वक्त आमतौर पर नॉर्थ और साउथ पोल्स के पास देखने को मिलती है। लंबे समय से वैज्ञानिक यह मानते आए हैं कि ऑरोरा तब बनते हैं, जब सौर हवाएं पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से इंटरेक्ट करती हैं। ऐसा दूसरे ग्रहों पर भी होता है।
इस इमेज के बारे में समझाते हुए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ली गई तस्वीर में पृथ्वी को ऑरोरा के ठीक नीचे धुंध और बादलों के बीच देखा जा सकता है। तस्वीर में इंटरनेशन स्पेस स्टेशन का कुछ हिस्सा भी दिख रहा है।
एक दिन पहले शेयर की गई तस्वीर को अबतक 3 लाख 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ने तस्वीर को अद्भुत बताया है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन कई देशों का जॉइंट प्रोजेक्ट है। इसमें अमेरिका और रूस भी शामिल हैं। आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल हमेशा तैनात रहता है और विज्ञान से जुड़े प्रयोगों व दूसरे कामों को पूरा करता है। आईएसएस पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाता है। यह जिन देशों के ऊपर से गुजरता है, उसकी जानकारी शेयर करता है।
नासा की तैयारी साल 2030 तक आईएसएस को डीऑर्बिट करने की है। इसकी जगह एक नया स्पेस स्टेशन तैयार किया जाएगा। हालांकि इसकी समयसीमा क्या होगी, अभी जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।