Asus ROG Phone 9 सीरीज को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें वेनिला ROG Phone 9 के साथ ROG Phone 9 Pro मॉडल शामिल है। नए गेमिंग फोन Snapdragon 8 Elite SoC पर काम करते हैं, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। एक Asus ROG Phone 9 Pro Edition भी पेश किया गया है, जो 24GB + 1TB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है।
कंपनी के ROG Phone 8 के 16 GB RAM और 512 GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 94,999 रुपये और ROG Phone 8 Pro के 24 GB के RAM और 1 TB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का 1,19,999 रुपये है
Asus ROG Phone 3 का एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज भी मौजूद है, जिसकी कीमत भारत में 49,999 है। दोनों मॉडलों के रिटेल बॉक्स में एक एयरो केस मिलेगा, हालांकि टॉप-एंड वेरिएंट में एयरोएक्टिव कूलर 3 एक्सेसरी भी शामिल है।
यहां लिस्ट में दिए स्मार्टफोन की कीमत में कम से कम 200 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 2,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यदि आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां महंगे हुए स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं।