Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों गेमिंग स्मार्टफोन हैं और क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस हैं। इन्हें 18GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, एचडीआर10+ सपोर्ट और एक्सक्लूसिव ROG ट्यूनिंग तकनीक है। दोनों स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है और ये ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करते हैं।
Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro के इंडिया में प्राइस
Asus ROG Phone 6 की कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 71,999 रुपये है। वहीं
ROG Phone 6 Pro के दाम 18GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 89,999 रुपये हैं। दोनों फोन सिंगल रैम और स्टोरेज वैरिएंट में आते हैं। आसुस का कहना है कि इन फोन्स की सेल और उपलब्धता को लेकर जानकारी बाद में शेयर की जाएगी। Asus ROG Phone 6 को फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जबकि Asus ROG Phone 6 Pro को स्टॉर्म वाइट कलर ऑप्शन में लाया गया है।
Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro के स्पेसिफिकेशंस
दोनों ही फोन में कई स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाले ये स्मार्टफोन ROG UI पर चलते हैं, जो एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है। इनमें 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,448 पिक्सल) सैमसंग AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 720Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इसके अलावा HDR10+ सपोर्ट और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस जैसी खूबियां हैं। दोनों स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है और डिस्प्ले में Pixelworks i6 प्रोसेसर है। प्रो मॉडल में ROG विजन के साथ बैक पैनल पर एक छोटा PMOLED डिस्प्ले भी है।
ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस हैं, जिसे एड्रेनो 730 GPU के साथ जोड़ा गया है। आसुस ने दोनों फोन में GameCool 6 कूलिंग सिस्टम दिया है। कंपनी का कहना है कि यह ROG फोन सीरीज की शुरुआत के बाद से कूलिंग का सबसे बड़ा अपडेट है। दावा है कि यह फोन की परफॉर्मेंस में 10 डिग्री सेल्सियस तक इम्प्रूवमेंट करता है।
दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 सेंसर वाला मेन कैमरा है साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो ये फोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी, और दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी खूबियों से लैस हैं। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इनकी 6000mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करती है हालांकि बॉक्स में 30W चार्जर ही मिलता है। इन फोन्स में दो 5-मैग्नेट 12x16 सुपर लीनियर स्पीकर्स दिए गए हैं। दोनों फोन वाटर रेजिस्टेंस हैं और इन्हें IPX4 रेटेड किया गया है। इन फोन्स के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि प्रो वेरिएंट में बैक पैनल पर ROG विजन PMOLED डिस्प्ले मिलता है, जबकि नार्मल वैरिएंट में ROG लोगो है।