Asus 8 जनवरी को CES कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2024 में ROG Phone 8 सीरीज की घोषणा करने वाला है। 16 जनवरी को चीनी बाजार में ROG-सीरीज गेमिंग फोन पेश होंगे। आज कंपनी ने ROG Phone 8 सीरीज की आईपी रेटिंग का खुलासा किया है। यहां हम आपको ROG Phone 8 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
ROG Phone 8 सीरीज में सेफ्टी फीचर्स
टीजर में दिख रहा है कि Asus ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा की है कि ROG Phone 8 सीरीज IP68-रेटेड चेसिस के साथ आएगा। इसका मतलब है कि ROG Phone 8 सीरीज में पानी और धूल से बचाव वाला डिजाइन होगा जो कि ज्यादा सेफ्टी प्रदान करेगा। IP68 रेटिंग से पता चलता है कि फोन एक तय सीमा तक गहराई में सुरक्षित रह सकता है और धूल के कणों को रोक सकता है। इससे यह फोन बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। यह ROG Phone 7 की IP54 और ROG Phone 6 सीरीज की IPX4 रेटिंग की तुलना में काफी सुधार है।
ROG Phone 8 सीरीज के बारे में पिछले टीजर से पता चला है कि यह एक नई डिस्प्ले डिजाइन से लैस होगा। ROG Phone 8 और 8 Pro स्लिम बेजेल्स के साथ पंच-होल डिस्प्ले से लैस होंगे। ब्रांड ने यह भी कंफर्म किया है कि ROG Phone 8 सीरीज स्टेबलाइज फुटेज रिकॉर्डिंग के लिए गिंबल स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट करेगी।
चीनी बाजार में ROG Phone 8 सीरीज Red Magic 9 Pro सीरीज को टक्कर देगी। Nubia गेमिंग फोन की तरह ROG Phone 8 और 8 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होगा। ऐसा लग रहा है कि ROG Phone 8 सीरीज, अपने पिछले मॉडल के जैसे सिर्फ गेमिंग फोन के तौर पर ही नहीं आएगी। बल्कि इस बार यह बेहतर कैमरा अनुभव जैसे फीचर्स पर भी जोर देगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।