Apple का पहला फोल्डेबल iPhone होगा सितंबर 2026 में लॉन्च: रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Apple इस साल iPhone Fold को अगले साल पेश करने वाला है। विश्लेषक ने कथित तौर पर Apple iPhone Fold की कीमत $1,999 (लगभग 1,74,000 रुपये) होने का अनुमान किया है। Apple के फोल्डेबल iPhone में Samsung Galaxy Z Fold सीरीज जैसा बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन मिल सकता है। इसमें कथित तौर पर 7.8 इंच की इनर डिस्प्ले और 5.5 इंच की आउटर डिस्प्ले होगी, जिसका इनर पैनल बिना किसी क्रीज के होने की उम्मीद है।