Rs 149 में Apple बनाएगा आपको फिट! भारत में लॉन्च हुआ Fitness+
Apple ने भारत में अपनी सब्सक्रिप्शन बेस्ड फिटनेस सर्विस Apple Fitness+ को लॉन्च कर दिया है। यह सर्विस iPhone, iPad और Apple Watch यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसमें Strength, HIIT, Yoga और Meditation समेत 12 तरह के वर्कआउट टाइप्स मिलते हैं। Apple के मुताबिक, इसमें हर हफ्ते नए सेशन्स जोड़े जाते हैं, जिनकी अवधि 5 से 45 मिनट तक होती है। Fitness+ में Custom Plans और पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन्स भी मिलती हैं। भारत में इसकी कीमत 149 रुपये प्रति माह रखी गई है, जबकि सालाना प्लान 999 रुपये में उपलब्ध है।