Apple अपने फोल्डेबल फोन के लिए डिस्प्ले सप्लायर तलाश रही है। Samsung और Google जैसे दिग्गज इस वक्त फोल्डेबल फोन मार्केट को लीड कर रहे हैं। जल्द ही Apple भी इस प्रतिस्पर्धा में अपना पैर रखने जा रही है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि एपल अपने फोल्डेबल फोन के लिए डिस्प्ले सप्लायर जल्द ही चुन सकती है। एपल अपना क्लैमशैल फोल्डेबल फोन 2025 के भीतर ही मार्केट में उतार सकती है।