• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • 50% से ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, Amazon और Flipkart पर जबरदस्त डील

50% से ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, Amazon और Flipkart पर जबरदस्त डील

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर एयर प्यूरिफायर पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है।

50% से ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, Amazon और Flipkart पर जबरदस्त डील

Photo Credit: Unsplash/Álvaro Bernal

एयर प्यूरिफायर हवा को साफ करते हैं।

ख़ास बातें
  • Qubo Smart Air Purifier Q400 फ्लिपकार्ट पर 8,790 रुपये में मिल रहा है।
  • Medtech Airokleen AP-01 फ्लिपकार्ट पर 7,199 रुपये में लिस्ट है।
  • Acerpure Pro Air Purifier अमेजन पर 8,999 रुपये में लिस्ट है।
विज्ञापन

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही वायु प्रदूषण भी काफी बढ़ गया है। अगर आप इससे बचाव चाहते हैं तो मास्क पहनकर बाहर निकलिए और घरों पर एयर प्यूरिफायर का उपयोग कीजिए। आज हम ऑनलाइन मौजूद 5 ऐसे एयर प्यूरिफायर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ई-कॉमर्स साइट पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। आइए अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मौजूद एयर प्यूरिफायर पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Acerpure Pro Air Purifier
Acerpure Pro Air Purifier में 4 इन 1 HEPA फिल्टर है जो कि 4 लेयर प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। इसमें स्मार्ट सेंसर, नेगेटिव आयन जनरेटर एलिमिनेट प्रदूषक तत्वों को दूर करता है। यह हवा से गंदगी और बैक्टीरिया हटाता है। Acerpure Pro Air Purifier अमेजन पर 74% छूट के बाद 8,999 रुपये में लिस्टेड है, जबकि एमआरपी 34,990 रुपये है।  बैंक ऑफर के मामले में Canara बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभीवी कीमत 8,181 रुपये हो जाएगी।

Voltas VAP36TWV Air Purifier
Voltas VAP36TWV Air Purifier में 6 स्टेज फिल्ट्रेशन दिया गया है। यह एयर क्वालिटी इंडीकेटर के साथ आता है। यह PM 2.5 को साफ करता है। Voltas VAP36TWV Air Purifier अमेजन पर 43% छूट के बाद 9,090 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि एमआरपी 15,990 रुपये है। बैंक ऑफर के मामले में Canara बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 8,181 रुपये हो जाएगी।

Honeywell Air Purifier
Honeywell Air Purifier में 4 स्टेज फिल्ट्रेशन मिलता है। यह प्यूरीफायर 589 स्क्वाअर फीट एरिया को कवर करता है। इसमें H13 HEPA फिल्टर दिया गया है जो कि हवा को साफ करता है। इसमें वाई-फाई और वॉयस कंट्रोल मिलता है। फिल्टर की लाइव 9000 घंटे तक रहती है जो कि 99.99% तक सफाई करता है। AQI एलईडी डिस्प्ले भी दी गई है। Honeywell Air Purifier की एमआरपी 22,999 रुपये है, लेकिन यह अमेजन पर 56% डिस्काउंट के बाद 10,149 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में OneCard क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 9,149 रुपये हो जाएगी।

Medtech Airokleen AP-01
Medtech Airokleen AP-01 टच स्क्रीन कंट्रोल के साथ आता है। Medtech Airokleen AP-01 फ्लिपकार्ट पर 51% छूट के बाद 7,199 रुपये में लिस्ट है, जबकि एमआरपी 14,900 रुपये है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 6,479 रुपये हो जाएगी।

Qubo Smart Air Purifier Q400
Qubo Smart Air Purifier Q400 एक 400 स्क्वाअर फीट के कमरे के लिए बेस्ट है। इसमें HEPA 13 फिल्टर दिया गया है। यह ऐप और वॉयस कंट्रोल के साथ आता है। Qubo Smart Air Purifier Q400 फ्लिपकार्ट पर 8,790 रुपये में मिल रहा है, जबकि 17,990 रुपये है, जिस पर 51% छूट मिल रही है। बैंक ऑफर की बात करें तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन 10% इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 7,911 रुपये हो जाएगी।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei MatePad Edge हुआ 12900mAh बैटरी, 32GB रैम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  2. TRAI ने ब्लॉक किए 21 लाख फ्रॉड नंबर, जनता से DND App के जरिए रिपोर्ट करने की अपील
  3. Huawei ने लॉन्च किया Mate X7 फोल्डेबल स्मार्टफोन, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. AI का खतरा, Google Nano Banana Pro ने बनाए फेक PAN और Aadhaar: सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा
  5. Huawei ने Mate 80, Mate 80 Pro, Mate 80 Pro Max और Mate 80 RS Master Edition किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  6. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ED ने कसा शिकंजा, 520 करोड़ रुपये से ज्यादा हुए फ्रीज
  7. स्कैम से मिलेगा छुटकारा, आपकी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा करेगा Aadhaar ऐप का ये फीचर
  8. Apple Layoff: बिक्री में भारी बढ़ोतरी के बाद भी Apple ने सेल्स टीम में की छंटनी
  9. Tata Sierra Launch Live: Tata के लेजेंड SUV की आज हो रही है वापसी, कुछ मिनटों में शुरू होगा इवेंट, यहां देखें लाइव
  10. HONOR Watch X5 हुई लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले, 14 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »