90 शहरों में 10 मिनट में घर पर डिलीवर होंगे JioBharat और JioPhone Prima
Instamart पर JioBharat V4 और JioPhone Prima 2 पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। JioBharat V4 एक बेहद किफायती 4G फीचर फोन है जिसकी कीमत 799 है। यह इंटरनेट एक्सेस, इंटीग्रेटेड साउंडबॉक्स के साथ JioPay के जरिए UPI पेमेंट और JioTV पर 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल तक एक्सेस पा सकते हैं। JioPhone Prima 2 एक स्मार्ट 4G फीचर फोन है जिसकी कीमत 2,799 है।