Instamart ने अपने प्लेटफॉर्म पर Jio के लोकप्रिय मोबाइल फोन लॉन्च करने के लिए टेलीकॉम दिग्गज के साथ साझेदारी की है। अब भारत के 95 शहरों के ग्राहक Instamart पर JioBharat और JioPhone Prima2 फोन ऑर्डर कर सकते हैं और मिनटों में अपने दरवाजे पर डिलीवरी पा सकते हैं। आपको बता दें कि क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह पहली बार लॉन्च हुआ है।
क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लॉन्च के तौर पर
JioBharat V4 और JioPhone Prima2 उपलब्ध हैं। JioBharat V4 की कीमत 799 रुपये और JioPhone Prima2 की कीमत 2799 रुपये है। यह फोन इंस्टामार्ट के ग्राहकों के लिए बेहद किफायती ऑप्शन हैं। ग्राहक किसी करीबी को गिफ्ट देने के लिए महानगरों, टियर 2, 3 और टियर 4 शहरों में Instamart के जरिए के साथ Jio के किफायती मोबाइल फोन तक पहुंच सकते हैं।
JioBharat V4 Specifications
JioBharat V4 एक बेहद किफायती 4G फीचर फोन है जिसकी कीमत 799 है। यह इंटरनेट एक्सेस, इंटीग्रेटेड साउंडबॉक्स के साथ JioPay के जरिए UPI पेमेंट और JioTV पर 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल तक एक्सेस पा सकते हैं, जिसमें JioHotstar के जरिए लाइव स्पोर्ट्स भी शामिल हैं। इसमें 1000mAh की बैटरी के साथ डिजिटल कैमरा, एक्सपेंडेबल स्टोरेज और HD वॉयस कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है।
JioPhone Prima 2 Specifications
JioPhone Prima 2 एक स्मार्ट 4G फीचर फोन है जिसकी कीमत 2,799 है। यह यूट्यूब, फेसबुक, गूगल वॉयस एसिस्टेंट और JioTV और JioHotstar जैसे एंटरटेनमेंट ऐप के साथ प्रीलोडेड आता है। JioPay के जरिए यूपीआई पेमेंट का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512MB RAM दी गई है। इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फ्रंट और रियर कैमरे, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। यह 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट करता है।
Instamart पर कौन से फोन उपलब्ध हैं?
Instamart क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर JioBharat V4 और JioPhone Prima2 उपलब्ध हैं।
JioBharat V4 की कीमत कितनी है?
JioBharat V4 एक बेहद किफायती 4G फीचर फोन है जिसकी कीमत 799 रुपये है।
JioPhone Prima 2 की कीमत कितनी है?
JioPhone Prima 2 एक स्मार्ट 4G फीचर फोन है जिसकी कीमत 2,799 रुपये है।
JioPhone Prima 2 में कैसी बैटरी है?
JioPhone Prima 2 में 2000mAh की बैटरी दी गई है।