ASUS ने लॉन्च किए नए लैपटॉप, AI फीचर्स के साथ बड़ी डिस्प्ले, जानें फीचर्स और कीमत
ASUS ने भारतीय बाजार में नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं, जिसमें Vivobook 14 Flip, Vivobook S14, Vivobook 16, Vivobook 14, Zenbook 14, Zenbook Duo और ASUS गेमिंग V16 शामिल हैं। Vivobook Flip 14 (TP3407SA) की कीमत 96,990 रुपये है। Gaming V16 (V3607) की कीमत 84,990 रुपये है। Vivobook 16 (X1607CA) की कीमत 75,990 रुपये है।