वोडाफोन इंडिया ने सोमावरो को नए अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक, वोडाफोन आई-रोम फ्री का ऐलान किया। ऑपरेटर का कहना है कि इस पैक के तहत '47 देशों में रोमिंग के दौरान घरेलू टैरिफ की तरह' ऑफर मिलेंगे। और इस ऑफर में अनलिमिटेड कॉल व हाई स्पीड डेटा शामिल है। अमेरिका, दुबई और सिंगापुर सहित दूसरे देशों में इस पैक के साथ मुफ्त इनकमिंग कॉल मिलेगा, जबकि डेटा के लिए एक रुपये प्रति एमबी और आउटगोइंग कॉल के लिए एक रुपये प्रति मिनट का शुल्क देना होगा।
वोडाफोन आई-रोम फ्री पैक चार अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध है। 500 रुपये के पैक की वैधता 24 घंटे, 2,500 रुपये वाला पैक 7 दिन, 3,500 रुपये वाला पैक 100 दिन जबकि 5,000 रुपये वाला पैक 30 दिन की वैधता के साथ आता है। कंपनी ने आगे बताया कि अलग-अलग देशों में लगातार यात्रा करने वाले यात्री एक फ्लेक्सिबल विकल्प चुन सकते हैं जिससे एक बार पैक एक्टिवेट होने पर उन्हें 47 में से किसी देश में यात्रा करने पर 24 घंटे के लिए 500 रुपये वाले पैक के फ़ायदे मिलेंगे।
इस लॉन्च पर वोडाफोन इंडिया के डायरेक्टर- कॉमर्शियल संदीप कटारिया ने कहा, ''अनलिमिटेड अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला पैक है। और हम 3 सबसे ज़्यादा यात्रा वाले देश- अमेरिका, सिंगापुर और दुबई में इन पैक को पेश करने के साथ बेहद उत्साहित हैं। इन देशों में यात्रा करने के दौरान हम कॉल और डेटा- इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों ही मुफ्त दे रहे हैं।''
कटारिया ने आगे कहा, ''इन पैक के साथ ही विदेश यात्राा करने के दौरान सिम कार्ड बदलने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। और ग्राहक अब अपने स्थानीय नंबर को बिना बड़े बिल आने की चिंता किए बगैर आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें