Vodafone के 49 रुपये और 997 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान बंद

Vodafone 997 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान पिछले महीने केवल यूपी वेस्ट सर्कल में पेश किया गया था, जिसे अब वेबसाइट से हटा दिया गया है। इसके अलावा 49 रुपये का ऑल राउंडर रीचार्ज पैक फिलहाल केवल मुंबई सर्कल से हटाया गया है।

Vodafone के 49 रुपये और 997 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान बंद

Vodafone का 49 रुपये ऑल राउंडर प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है

ख़ास बातें
  • Vodafone ने दोनों प्रीपेड रीचार्ज प्लान को वेबसाइट से हटा दिया है
  • वोडाफोन 997 रुपये प्लान केवल यूवी वेस्ट सर्कल पर उपलब्ध था
  • 49 रुपये वोडाफोन प्लान को केवल मुंबई सर्कल से हटाया गया है
विज्ञापन
Vodafone ने 997 रुपये और 49 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पैक को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। इनमें से 997 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज पैक केवल यूपी वेस्ट सर्कल में उपलब्ध था, जिसे अब वोडाफोन की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है। इसी प्रकार 49 रुपये के ऑल-राउंडर पैक को केवल मुंबई सर्कल से हटाया गया है। बता दें कि 997 रुपये का प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा का बेनिफिट भी देता था। वहीं, 49 रुपये का रीचार्ज पैक ऑल-राउंडर प्लान का काम करता है, जिसमें असीमित कॉलिंग, मुफ्त डेटा और एसएमएस समेत 38 रुपये का टॉक-टाइम भी मिलता है।

Vodafone 997 रुपये प्लान की बात करें तो यह प्लान केवल यूपी वेस्ट सर्कल में पेश किया गया था। आश्चर्य की बात यह है कि कंपनी ने इस प्रीपेड रीचार्ज पैक को पिछले महीने पेश किया था और लॉन्च के लगभग एक महीने के बाद ही इसे वेबसाइट से हटा दिया गया है। इस प्लान में यूज़र्स को हर दिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल व नेशनल कॉल और प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस मिलते थे। इस प्लान की वैधता 180 दिनों यानी 6 महीने थी। प्लान के साथ यूज़र्स को 499 रुपये का एक साल का Vodafone Play सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये का एक साल का Zee5 सब्सक्रिप्शन भी मिलता था।

बात करें वोडाफोन के 49 रुपये के ऑल राउंडर पैक की तो यह प्लान यूं तो अधिकतर सर्कल में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी ने इसे मुंबई सर्कल से हटा दिया है। इस पैक में 38 रुपये का टॉकटाइम मिलता है और साथ ही किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। यूज़र्स को इस प्लान में 100 एमबी डेटा भी मिलता है। इस प्लान के हटाए जाने के बाद फिलहाल वोडाफोन मुंबई के पेज पर केवल 39 रुपये और 79 रुपये के ऑल राउंडर प्रीपेड रीचार्ज पैक उपलब्ध हैं, जिनमें क्रमश: 14 दिन और 28 दिन की वैधता मिलती है।

इस कदम के बाद अब मुंबई सर्कल में वोडाफोन का न्यूनतम मासिक रीचार्ज पैक 79 रुपये का हो गया है। इस जानकारी को सबस पहले DreamDTH ने रिपोर्ट किया था। हालांकि इन रीचार्ज पैक को स्थाई रूप से बंद किया गया है या केवल वेबसाइट से हटाया गया है, फिलहाल इससे संबंधित किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
  2. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
  3. Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e और iPhone 15 पर बेस्ट डील्स
  4. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  5. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  6. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  7. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  8. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  9. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  10. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »