टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने Bharti Airtel और Reliance Jio से मुकाबले के लिए 1,699 रुपये वाले नए रीचार्ज प्लान को लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा वोडाफोन ने इस माह के शुरुआत में लॉन्च किए अपने 1,499 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है। बता दें कि, 1,499 रुपये वाले प्लान की तरह 1,699 रुपये वाला प्लान भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 1 जीबी 4जी/ 3जी डेटा के साथ आ रहा है। याद करा दें कि, 1,499 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर को लाइव टीवी, मूवी और ऑनलाइन कंटेंट देखने के लिए Vodafone Play ऐप का एक्सेस दिया जाता था।
Vodafone की आधिकारिक
वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, 1,699 रुपये वाला रीचार्ज प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल (केवल भारत में) के साथ प्रतिदिन 1 जीबी 4जी/ 3जी डेटा के साथ आ रहा है। इसके अलावा Vodafone के प्रीपेड यूजर को प्रतिदिन 100 एसएमएस और Vodafone Play ऐप का एक्सेस दिया जाएगा। वोडाफोन का यह प्रीपेड प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आ रहा है। यह नया रीचार्ज प्लान बोनस कार्ड के रूप में केवल हरियाणा, केरल, मुंबई और पंजाब जैसे चुनिंदा वोडाफोन सर्किल में उपलब्ध है।
इन क्षेत्रों में रहने वाले Vodafone के प्रीपेड ग्राहक कंपनी की वेबसाइट Vodafone.in या My Vodafone ऐप के जरिए 1,699 रुपये वाला रीचार्ज प्लान ले सकते हैं। याद करा दें कि, इस माह के शुरुआत में कंपनी ने 1,499 रुपये वाला प्लान
लॉन्च किया था। बता दें कि केवल कुछ ही सर्किल में 1,499 रुपये वाले प्लान को बंद किया गया है। कुछ क्षेत्रों में अब भी 1,499 रुपये और 1,699 रुपये वाले दोनों प्लान नजर आ रहे हैं।
Airtel और वोडाफोन का 1,699 रुपये वाला प्लान एक सामान हैं क्योंकि दोनों में एक सामान ही बेनिफिट दिए जा रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि
Reliance Jio ने पिछले साल एक सालाना प्रीपेड पैक को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 1,699 रुपये है। यूज़र अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस, जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और हर दिन 4जी स्पीड में 1.5 जीबी डेटा पाएंगे। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का 1,699 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के साथ आता था। लेकिन
बंपर ऑफर के तहत प्रतिदिन अतिरिक्त 2.21 जीबी डेटा दिया जाता है।