Vodafone Prepaid Plans: वोडाफोन के दो सबसे ज्यादा पॉपुलर प्रीपेड पैक को संशोधित किया गया है। 199 रुपये वाला वोडाफोन प्रीपेड प्लान और 399 रुपये वाला प्लान अब और भी फायदेमंद हो गए हैं, जी हां अब वोडाफोन के ये दोनों ही प्रीपेड प्लान अब डबल डेटा बेनिफिट के साथ आएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Vodafone 199 रुपये वाला प्लान अब प्रतिदिन 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा और Vodafone 399 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिदिन 1 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। ये लाभ केवल चुनिंदा सर्किल के लिए है और यह लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए ही लाइव है।
Vodafone 199, 399 Prepaid Plans
वोडाफोन इंडिया ने
ट्विटर पर अनलिमिटेड सुपरप्लान की घोषणा की है, यह प्लान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और डबल डेटा बेनिफिट के साथ आ रहे हैं। इसका मतलब 199 रुपये वाला वोडाफोन प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1.5 जीबी डेटा प्रदान करता है, लेकिन अब इस प्लान के साथ अतिरिक्त 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। कुल मिलाकर इस प्लान के साथ 84 जीबी डेटा मिलेगा, यानी प्रतिदिन 3 जीबी डेटा।
Vodafone Prepaid Plans: वोडाफोन प्रीपेड प्लान में हुआ बदलाव, जानें
Photo Credit: Twitter/ Vodafone India
399 रुपये वाले Vodafone Plan की बात करें तो यह प्लान 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 84 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है। लेकिन अब इस प्लान के साथ अतिरिक्त प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है, कुल मिलाकर इस प्लान के साथ अब Vodafone यूज़र को 168 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही Vodafone Prepaid Plans वोडाफोन प्ले के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।
टेलीकॉमटॉक ने सबसे पहले इस रिपोर्ट किया है, जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि डबल डेटा बेनिफिट का लाभ अभी केवल चुनिंद सर्किल के लिए है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बेनिफिट का लाभ मुंबई सर्किल के लिए है, लेकिन हमें वेबसाइट पर ऐसा कुछ नहीं दिखा।
ऐसा हो सकता है कि इन चुनिंदा सर्किल में केवल चुनिंदा यूज़र्स के लिए ही यह लाभ दिया जा रहा हो। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि Vodafone डबल डेटा बेनिफिट का लाभ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, चेन्नई, कर्नाटक और केरल राज्यों में मिल रहा है। डबल डेटा बेनिफिट का लाभ आपको मिल रहा है या नहीं, इस बात को जानने के लिए वोडाफोन वेबसाइट या फिर मायवोडाफोन ऐप में जाएं।