वोडाफोन की 4जी सेवाओं को कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू में शुरू कर दी गई हैं। इसे मार्च 2016 तक पूरे शहर में लागू कर दिया जाएगा।
वोडाफोन 4जी नेटवर्क को सबसे पहले शहर के अहम बिजनेस और रिहायशी इलाकों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें जयानगर, बसावनगुड़ी, जे पी नगर, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, बैंगलुरू इंटरनेशलन एयरपोर्ट, व्हाइटफिल्ड, बीटीएम लेआउट, चमराजपेट और कोरमंगला शामिल हैं।
(यह भी पढ़ें:
वोडाफोन 4जी सिम पाने का तरीका)
कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि बंगलुरू में 4जी सेवा की शुरुआत के साथ कंपनी ने पहले फेज को पूरा कर लिया है। इससे पहले वोडाफोन की 4जी सेवाएं कोलकाता,
दिल्ली एनसीआर और
मुंबई में लॉन्च की जा चुकी हैं।
जिन वोडाफोन उपभोक्ताओं के स्मार्टफोन में एफडीडी एलटीई बैंड 3 (1800 मेगाहर्ट्ज़) नेटवर्क के लिए सपोर्ट मौजूद है, वे मुंबई में कंपनी की 4जी सेवाओं का फायदा उठा पाएंगे।
वोडाफोन ने यह बताया कि 4जी यूज़र वोडाफोन प्ले सर्विस के जरिए तीन महीने के लिए सिनेमा, टेलीविजन और म्यूजिक मुफ्त इस्तेमाल कर पाएंगे। यूज़र को इन सेवाओं का फायदा उठाने के लिए 4जी सिम लेना होगा। 4जी मोबाइल वाई-फाई भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसे एक वक्त पर 10 डिवाइस द्वारा एक्सेस किया जा सकेगा।
अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तरफ वोडाफोन भी अपने मौजूदा उपभोक्ताओं को मुफ्त में 4जी सिम कार्ड मुहैया करा रही है। कंपनी बार-बार कहती रही है कि वोडाफोन देश की एकमात्र दूरसंचार कंपनी है, जो अपने भारतीय ग्राहकों को 4जी नेटवर्क पर ब्रिटेन, जर्मनी, रोमानिया, स्पेन और नीदरलैंड में अंतरराष्ट्रीय रोमिंग सुविधा देती है।