रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर के बाद एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां लगातार नए प्लान पेश कर रहीं हैं। अब वोडाफोन एक 'स्पेशल ऑफर' के तहत अपने पोस्टपेड ग्राहकों को 4जी हैंडसेट पर हर महीने 9 जीबी डेटा मुफ्त दे रही है।
गैज़ेट्स 360 के साथ बातचीत में एक वोडाफोन ग्राहक सेवा केंद्र अधिकारी ने बताया कि, कंपनी एक स्पेशल ऑफर (डेटा डिलाइट ऑफर) के तहत अपने पोस्टपेड ग्राहकों को 9 जीबी डेटा तीन महीने के लिए मुफ्त दे रही है। इस ऑफर के तहत तीन बिलिंग साइकिल के तक 9 जीबी डेटा प्रति महीने मिलेगा। कंपनी इस 9 जीबी डेटा के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं वसूलेगी और यह डेटा यूज़र के रेगुलर प्लान में मिलने वाले डेटा से अलग होगा।
मुफ्त डेटा को पाने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले वोडाफोन वेबसाइट पर जाना होगा। फिर स्पेशल ऑफर के सेक्शन में जाकर न्यू 4जी हैंडसेट ऑफर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना 10 अंको वाला
वोडाफोन पोस्टपेड नंबर डालें। आपको नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मिलेगा। जिसे वेबसाइट पर डालकर आप इस स्पेशल ऑफर का फ़ायदा ले सकते हैं।
वोडाफोन ग्राहक सेवा केंद्र अधिकारी के मुताबिक, 9 जीबी डेटा ऑफर सभी पोस्टपेड ग्राहकों को दिया जा रहा है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसके अलावा वोडाफोन 4जी सिम पर अपग्रेड करने पर भी 4 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। इस डेटा को इस्तेमाल करने के लिए 10 दिन की वैधता मिलेगी।
बता दें कि सितंबर में रिलायंस जियो के बाज़ार में कदम रखने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों में जंग छिड़ी हुई है। हाल ही में जियो के 309 रुपये वाले 'धन धना धन ऑफर' के आने के बाद एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए 30 जीबी डेटा तीन महीने के लिए ऑफर किया था। एयरटेल अपने पोस्टपेड ग्राहकों को 10 जीबी डेटा प्रतिमाह दे रही है।
इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने नए
अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक पेश किए थे। वोडाफोन आई-रोम फ्री पैक चार अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध है। 500 रुपये के पैक की वैधता 24 घंटे, 2,500 रुपये वाला पैक 7 दिन, 3,500 रुपये वाला पैक 100 दिन जबकि 5,000 रुपये वाला पैक 30 दिन की वैधता के साथ आता है। कंपनी ने आगे बताया कि अलग-अलग देशों में लगातार यात्रा करने वाले यात्री एक फ्लेक्सिबल विकल्प चुन सकते हैं जिससे एक बार पैक एक्टिवेट होने पर उन्हें 47 में से किसी देश में यात्रा करने पर 24 घंटे के लिए 500 रुपये वाले पैक के फ़ायदे मिलेंगे।