Vodafone Idea (Vi) ने आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत कंपनी ने 51 रुपये का SMS और 301 रुपये का कॉम्बो प्रीपेड रीचार्ज पैक लॉन्च किया है। इन दोनों ही रीचार्ज प्लान के साथ कंपनी यूज़र्स को हेल्थ इंश्योरेंस बेनेफिट प्रदान कर रही है। इन दोनों ही पैक में 10 दिन तक के लिए COVID-19 समेत मेडिकल एक्सिजन्सीज़ पर प्रतिदिन 1,000 रुपये की कीमत का हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्चा कवर है। जबकि ICU खर्चे में 2,000 रुपये तक कवर मिलेगा। यह इंश्योरेंस बेनेफिट 18 से 55 साल तक की उम्र वाले लोगों के लिए उपलब्ध है। हालांकि, जहां 51 रुपये का वीआई प्रीपेड रीचार्ज पैक मौजूदा प्लान के साथ एड-ऑन पैक के रूप में उपलब्ध है, वहीं 301 रुपये के रीचार्ज पैक एक स्टैंडअलोन प्रीपेड प्लान है।
इस प्लान का नाम ‘
Vi Hospicare' है। 51 रुपये और 301 रुपये का यह वीआई प्रीपेड पैक एक-जैसे हेल्थ इंश्योरेंस बेनेफिट के साथ आते हैं। इन दोनों ही पैक में यूज़र्स तो प्रतिदिन 1000 रुपये तक की कीमत का हॉस्पिटलाइज़ेशन एक्सपेंस कवर मिलता है, जो कि केवल 10 दिन के लिए उपलब्ध होता है। 2,000 रुपये के पैक में भी यह बेनेफिट शामिल है और आईसीयू ट्रिटमेंट मिलता है, जो कि लगातार रीचार्ज पर 28 दिन तक भी बढ़ जाता है।
आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा पेश किया गया हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर दावा किया गया है कि यह सभी प्रमुख अस्पतालों पर लागू होता है, जिसमें सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट एलोपैथी और आयुष हॉस्पिटल शामिल हैं। टेलीकॉम ऑपरेटर ने कहा कि वीआई ग्राहक अपने डिस्चार्ज सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी दिखाकर बेनेफिट को क्लैम कर सकते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस के अतिरिक्त, 51 रुपये के वीआई प्रीपेड रीचार्ज पैक में 500 SMS मैसेज 28 दिनों तक के लिए मिलते हैं। वहीं, 301 रुपये के वीआई प्रीपेड रीचार्ज पैक में 1.5 जीबी डेली डेटा के साथ 2 जीबी अतिरिक्त डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलते हैं। 51 रुपये और 301 रुपये के रीचार्ज पैक की वैधता 28 दिन तक की ही है।
यह इंश्योरेंस बेनेफिट 18 से 55 साल के लोगों के लिए उपलब्ध है।
Vi की तरह Airtel ने भी HDFC Life Insurance के साथ कॉलेब्रेशन किया था, ताकि कुछ प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ इंश्योरेंस बेनेफिट दिए जा सकें।