देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने हीरो अनलिमिटेड डाटा रिचार्ज प्लान के लिए डाटा डिलाइट ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के चलते वोडाफोन आइडिया यूजर्स हर माह 2GB एक्स्ट्रा डाटा पा सकते हैं जो बिना किसी अतिरिक्त लागत के डेली डाटा लिमिट से अधिक दिया जा सकता है। हालांकि यह ऑफर अपने आप एक्टिव नहीं मिलता है। वोडाफोन आइडिया यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर से 121249 डायल करना होगा या फिर वीआई ऐप के जरिए इस ऑफर को एक्टिवेट करना पड़ेगा। हीरो अनलिमिटेड प्लान्स वीकेंड डाटा रोलओवर और डेली अनलिमिटेड नाइट टाइम डाटा भी ऑफर किया जाता है।
Vodafone Idea अनलिमिटेड हीरो प्लान 299 रुपये से शुरू होता है। उसके अलावा 359 रुपये, 409 रुपये और 475 रुपये डाटा रिचार्ज प्लान में हायर डेली डाटा लिमिट मिलती है। पहले भी बताया गया था कि डाटा
डिलाइट ऑफर में हर माह डेली डाटा लिमिट से ज्यादा 2GB डाटा दिया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड हीरो प्लान में बिंज ऑल नाइट फायदे भी दिए जाते हैं, जिसमें ग्राहकों को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड हाई स्पीड डाटा दिया जाता है। उसके अलावा वीकेंड डाटा रोलओवर भी दिया जाता है जो कि अन्य दिनों के दौरान बचा हुआ डाटा वीकेंड यानी कि शनिवार या रविवार पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में 82 रुपये का ऐड-ऑन पैक भी पेश किया है जो कि प्रीपेड यूजर्स को 28 दिनों के लिए SonyLIV प्रीमियम मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन एक्सेस प्रदान करता है। यह मेंबरशिप वीआई यूजर्स को UEFA चैंपियंस लीग, बुंडेसलीगा और यूएफसी जैसे कई गेम स्ट्रीमिंग करने की अनुमति देती है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई इंटरनेशनल और ऑरिजनल शो भी मौजूद हैं। इस ऐड ऑन पैक में 14 दिनों की वैधता के साथ 4GB हाई-स्पीड डाटा भी दिया जाता है।
बीते महीने टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 98 रुपये, 195 रुपये और 319 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की भी घोषणा की है, जिनकी वैधता 31 दिनों तक है। इन प्लान में 2GB तक डेली डाटा लिमिट और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत अन्य फीचर्स दिए जाते हैं।