Vodafone Idea New Plans 2019: वोडाफोन आइडिया ने पिछले सप्ताह नए अनलिमिटेड प्लान की घोषणा की थी। केवल कीमत में ही इज़ाफा नहीं किया गया था बल्कि अन्य किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल के लिए एफयूपी लिमिट को भी लगाया गया था। Vodafone Idea के किफायती अनलिमिटेड प्लान दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 1,000 मिनट्स तो वहीं लॉन्ग-टर्म प्लान 3,000 मिनट्स के साथ उतारे गए थे। Airtel के नक्शेकदम पर चलते हुए अब वोडाफोन आइडिया ने भी अपने अनलिमिटेड प्लान में वॉयस कॉल पर लगने वाली एफयूपी लिमिट को हटा दिया है। इसका मतलब Vodafone और Idea यूज़र्स अब बिना किसी चिंता के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकेंगे।
वोडाफोन आइडिया के आधिकारिक
ट्विटर अकाउंट से इस बात की घोषणा की गई है कि नए प्रीपेड प्लान के साथ यूज़र को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। आइडिया ने भी अलग से
ट्वीट कर बताया है कि यूज़र नए अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
Airtel का तोहफा, अब यूज़र्स कर सकेंगे दिल खोलकर बातें! जानें कैसे...Vodafone Idea ने कुछ दिनों पहले 28 दिन, 84 दिन और 365 दिनों की वैधता वाले नए अनलिमिटेड पैक्स को
उतारा है। याद रहे कि 3 दिसंबर 2019 से वोडाफोन आइडिया के नए प्रीपेड प्लान लागू हो गए हैं। नए अनलिमिटेड प्लान की कीमत 149 रुपये से शुरू होती है जो 399 रुपये तक जाती है, इन प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 84 दिनों की वैधता वाले अनलिमिटेड प्लान की बात करें तो इनकी कीत 374 रुपये से शुरू होकर 699 रुपये तक जाती है।
वोडाफोन आइडिया के वार्षिक अनलिमिटेड प्लान की वैधता 365 दिनों की है, इनकी कीमत 1,499 रुपये से शुरू होकर 2,399 रुपये तक जाती है। 1,499 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3600 एसएमएस और 24 जीबी डेटा मिलेगा। Vodafone Idea के 2,399 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की भी वैधता 365 दिनों की है।