Vofafone Idea है Jio और Airtel के अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर से नाराज, TRAI से की शिकायत!
Vofafone Idea है Jio और Airtel के अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर से नाराज, TRAI से की शिकायत!
वोडाफोन-आइडिया की इस शिकायत के बाद, TRAI ने कथित तौर पर जियो और एयरटेल से इस पर जवाब मांगा था।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 24 अप्रैल 2023 22:06 IST
ख़ास बातें
Vi ने TRAI से Airtel और Jio की शिकायत की
दोनों कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले अनलिमिटेड डेटा ऑफरिंग से नाराज Vi
TRAI ने Jio और Airtel से मांगा जवाब
विज्ञापन
Vi (Vodafone-Idea) ने कथित तौर पर टेलीकॉम रेगूलेटर TRAI से Jio और Airtel द्वारा उनके यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा दिए जाने की शिकायत की है। एक मीडिया रिपोर्ट कहती है कि Vi ने TRAI को एक लेटर में प्रतियोगियों - Jio और Airtel द्वारा यूजर्स को अनलिमिटेड 5G प्लान ऑफर किए जाने की शिकायत करते हुए कहा है कि 5G की प्रीडेटरी प्राइसिंग के कारण वो मार्केट में कम्पीट नहीं कर पाएगा। इसपर Airtel और Jio ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
ET Telecom की रिपोर्ट के अनुसार, Vi ने TRAI से Airtel और Jio द्वारा उनके ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान दिए जाने की शिकायत की है। कंपनी का कहना है कि Jio और Airtel दोनों अनलिमिटेड 5G को प्रीडेटरी प्राइसिंग में ऑफर कर रहे हैं। अपनी शिकायत में Vi ने लिखा है कि ये दोनों कंपनियां बड़े मार्केट प्लेयर्स हैं और अपने यूजर्स को मुफ्त में अनलिमिटेड 5G ऑफर नहीं कर सकते।
वोडाफोन-आइडिया की इस शिकायत के बाद, TRAI ने कथित तौर पर जियो और एयरटेल से इस पर जवाब मांगा था, जिसमें दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने TRAI को कहा है कि यह ऑफर ग्राहकों को 5G इकोसिस्टम में ढलने के लिए दिया जा रहा है। इसके अलावा, दोनों कंपनियों का कहना है कि वे ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर नहीं कर रहे हैं, बल्कि यूजर्स से 4G पैक के लिए चार्ज लिया जा रहा है।
रिपोर्ट आगे बताती है कि TRAI के एक अधिकारी ने कहा है कि जियो और एयरटेल को इसके लिए नोटिस भेजा गया है। जल्द ही, वोडाफोन-आइडिया की शिकायत पर फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि वर्तमान में Airtel और Jio ने देश के 600 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। सर्विस को पिछले साल अक्टूबर में शुरू किया गया था।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी