एयरटेल और आइडिया जैसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा डेटा कीमतों में कटौती के बाद अब वोडाफन ने भी नए डेटा प्लान ऑफर किए हैं। सोमवार को वोडाफोन ने पुरानी कीमतों पर ही 2जी, 3जी और 4जी प्लान में 67 प्रतिशत तक फायदा देने का ऐलान किया।
वोडाफोन ने एक बयान में कहा, ''नए डेटा प्लान के मुताबिक, 650 रुपये वाले 3जी/4जी डेटा पैक में अब 3 जीबी डाटा की जगह 5 जीबी डाटा मिलेगा।''
इसी तरगग, 449 रुपये वाले 3जी/4जी डेटा पैक में अब 50 प्रतिशत ज्यादा बढ़ोतरी के साथ 2 जीबी की जगह 3 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं 54 प्रतिशत फायदे के साथ 999 रुपये वाले 3जी/4जी पैक में 10 जीबी डेटा मिलेगा।
वोडाफोन ने बताया कि इसके अलावा वोडाफोन उन ग्राहकों को अफॉर्डेबल दाम में इंटरनेट मुहैया कराएगी जो सीमित मोबाइल इंटरनेट खर्च करते हैं और पहली बार ऑनलाइन आने के लिए भी यूज़र को प्रोत्साहित करेगी।
एयरटेल और
आइडिया द्वारा डाटा टैरिफ में कटौती के करीब 15 दिन बाद वोडाफोन ने ये ऑफर दिए हैं।
वोडाफोन के मुताबिक, ''39 रुपये के 5 दिन वैधता वाले पैक में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 160 एमबी की जगह 225 एमबी डेटा मिलेगा। जबकि 12 रुपये के 1 दिन की वैधता वाले 3जी/4जी पैक में 67 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 30 एमबी की जगह 50 एमबी डेटा मिलेगा। ये डेटा पैक अलग-अलग सर्किल में अलग-अलग हो सकते हैं।''
मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो द्वारा 4जी लाइफ हैंडसेट की कीमतों में 25 प्रतिशत कटौती के बाद 2,999 रुपये आने के बाद से कंपनियों के बीच 'डेटा वॉर' छिड़ गया है। लाइफ हैंडसेट मुफ्त जियो सिम के साथ आते हैं। रिलायंस जियो अपने सिम कार्ड में 90 दिनों तक मुफ्त 4जी मोबाइल इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग का ऑफर दे रही है।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट के अनुसार, अपने बीटा टेस्ट में ही जियो के पास करीब 15 लाख ग्राहक हैं और आने वाले समय में यह बहुत कम कीमत पर हाई-स्पीड इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉल ऑफर कर सकती है।