देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio का मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 23.82 प्रतिशत बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 3,501 करोड़ रुपये का था। कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 23.82 प्रतिशत बढ़कर 21,873 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का दूसरी तिमाही में मार्जिन 0.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी के सात लगभग 51 प्रतिशत रहा, जो इससे पिछली तिमाही में लगभग 50.1 प्रतिशत पर था। रिलायंस जियो के कुल खर्च में बढ़ोतरी हुई है और यह 16,571 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 14,018 करोड़ रुपये का था। जियो का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी बढ़कर 17 प्रतिशत रहा, जो इससे पिछली तिमाही में 16.9 प्रतिशत था। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की पहली छमाही में कंपनी का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट दोनों बढ़कर क्रमशः 44,394 करोड़ रुपये और 8,853 करोड़ रुपये रहे। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 26.3 प्रतिशत रहा और इसमें पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हाल ही में 5G नेटवर्क का
ट्रायल शुरू करने वाली Jio ने अपना मेगा 5G नेटवर्क बनाने के लिए यूरोप की टेलीकॉम इक्विपमेंट सप्लायर्स Nokia और Ericsson के साथ
कॉन्ट्रैक्ट किए हैं। इन कंपनियों के साथ Reliance Jio की डील की रकम का पता नहीं चला है। स्वीडन की टेलीकॉम इक्विपमेंट मेकर Ericsson ने रिलायंस जियो के साथ 5G नेटवर्क तैयार करने के लिए लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है। इसके तहत एरिक्सन के एनर्जी एफिशिएंट 5G रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस जियो को दिए जाएंगे। यह देश में रेडियो एक्सेस नेटवर्क के लिए जियो और एरिक्सन के बीच पहला टाई-अप है। रिलायंस जियो के चेयरमैन Akash Ambani ने कहा, "हमें विश्वास है कि जियो का 5G नेटवर्क देश के डिजिटलाइजेशन को आगे बढ़ाएगा और डिजिटल इंडिया की योजना को पूरा करने में एक नींव के तौर पर कार्य करेगा।"
बड़ी टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनियों में शामिल नोकिया ने बताया है कि उसने दुनिया में सबसे बड़े 5G नेटवर्क्स में से एक को बनाने के लिए रिलायंस जियो के साथ कई वर्षों की डील की है। इसके तहत नोकिया बेस स्टेशंस, हाई-कैपेसिटी 5G मैसिव MIMO एंटीना और कुछ अन्य इक्विपमेंट की सप्लाई करेगी।