रिलायंस जियो ने इसी महीने अपने
'बाय वन गेट वन ऑफर' का ऐलान किया था। इस ऑफर के तहत, 303 रुपये में 5 जीबी मुफ्त डेटा और 499 रुपये में 10 जीबी डेटा मिल रहा है। शुरुआत में कहा गया था कि यह ऑफर सिर्फ इसी महीने के लिए वैध है, लेकिन अब एक नए प्लान का पता चला है जिसके तहत जियो यूज़र एक महीने की जगह पूरे साल का रीचार्ज कराकर हर महीने 10 जीबी डेटा पा सकते हैं।
रिलायंस जियो प्राइम में ऐसे पाएं 120 जीबी 'मुफ्त' डेटाजैसा कि आप पहले से जानते हैं, जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए साइनअप करने पर ग्राहक एक महीने के लिए 303 रुपये और 499 रुपये के मंथली प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं। इन दोनों प्लान की वैधता 28 दिनों की है। लेकिन इसके अलावा
दूसरे जियो प्लान भी हैं। जिसके तहत 3,636 रुपये का रीचार्ज करने पर आपको 336 दिनों की वैधता के साथ 60 जीबी डेटा मिलेगा (11 महीने या फिर 12 महीने के रीचार्ज साइकिल के साथ)। इस रीचार्ज विकल्प के साथ, रिलायंस जियो ग्राहकों को हर 28 दिनों के लिए 28 जीबी डेटा के अतिरिक्त 5 जीबी डेटा मुफ्त दे रही है। इसी तरह, 5,988 रुपये के रीचार्ज पर 28 दिनों के लिए 10 जीबी 4जी डेटा (56 जीबी के अतिरिक्त) मिलेगा। कुल मिलाकर 12 रीचार्ज कराने पर या 120 जीबी 'मुफ्त' डेटा।
( यह भी पढ़ें:
रिलायंस जियो प्राइम लेने पर आपको मिलेगा कितना फायदा? जानें )
बहरहाल, कंपनी ने यह ग्राहकों पर छोड़ दिया है कि वह कितनी वैलिडिटी वाले रीचार्ज को करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, 2,944 रुपये वाले रीचार्ज में 6 रीचार्ज साइकिल के लिए 10 जीबी अतिरिक्त डेटा, या फिर 2,727 रुपये वाले प्लान में 9 रीचार्ज साइकिल के लिए 5 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। आपको सिर्फ रीचार्ज वेल्यू को (303 रिपये और 499 रुपये) रीचार्ज साइकिल से गुणा करने क जरूरत है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने दिनों तक कंपनी से जुड़े रहना चाहते हैं। इस जियो ऑफर के तहत अधिकतम रीचार्ज साइकिल 12 महीने के लिए है। गैज़ेट्स 360 ने इन प्लान को वेरिफाई किया है और दूसरी जानकारियां भी जियो कस्टमर सपोर्ट से हासिल की हैं।
'बाय वन गेट वन ऑफर' के तहत मुफ्त डेटा तभी मिलेगा जबप 1 जीबी एफयूपी डेटा खत्म हो जाएगा। और 28 दिनों के अंदर ग्राहक कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो प्राइम मेंबर 31 मार्च तक 'बाय वन गेट वन' ऑफर का फायदा ले सकत हैं और इसके लिए उन्हें पूरा अमाउंट (12 महीने के लिए) एक बार में देना होगा। 31 मार्च के बाद, वे इस ऑफर का फायदा नहीं ले पाएंगे।
जियो प्राइम मेंबरशिप की कीमत 99 रुपये है। और कंपनी 303 रुपये में 2.5 जीबी डेटा की जगह प्राइम पलान में 28 दिनों के लिए 28 जीबी डेटा मिलेगा। और 499 रुपये में 5 जीबी की जगह 56 जीबी डेटा मिलेगा। आप प्राइम मेंबरशिप के लिए दिए जाने वाले
99 रुपये भी बचा सकते हैं। इन ऑफर के साथ रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसे कंपनियों से कहीं आगे है। इन कंपनियों ने भी पिछले महीने ज्यादा डेटा वाले प्लान लॉन्च किए हैं।