भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सब्सक्राइबर्स के मामले में एक बार फिर से बाकी सभी कंपनियों को पछाड़ दिया है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 15 सितंबर को ताजा आंकड़े जारी किए हैं जिनके मुताबिक, सब्सक्राइबर्स जोड़ने में Jio ने भारत की अन्य टेलीकॉम कंपनियों जैसे Airtel, Vi, BSNL आदि को पीछे छोड़ दिया है। सब्सक्राइबर्स बेस बढ़ाने में जियो के आसपास कोई कंपनी नहीं है। हालांकि, एयटेल ने भी अपने कस्टमर बेस में बढो़त्तरी की है लेकिन जियो के मुकाबले यह वृद्धि काफी कम है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के 15 सितंबर को
जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुकेश अंबानी की टेलीकॉम दिग्गज जियो ने जुलाई में 29 लाख 40 हजार नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं। जून में कंपनी ने 4 लाख 20 हजार नए सब्सक्राइबर जोड़े थे। भारती एयरटेल के सब्सक्राइबर्स में भी बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी ने जुलाई में 5 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। यहां पर वोडाफोन आइडिया को नुकसान हुआ है और कंपनी के 15 लाख सब्सक्राइबर्स जुलाई में कम हो गए। सरकारी टेलीकॉम कंपनियों, BSNL और MTNL ने भी अपने उपभोक्ता खोए हैं और दोनों कंपनियों को क्रमश: 1,327,999 और 3,038 मोबाइल सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है।
जुलाई के डेटाबेस के अनुसार, Jio के पास भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इनकी संख्या 41.5 करोड़ से ज्यादा है। उसके बाद नम्बर आता है भारती एयरटेल का, जिसके पास 36.3 करोड़ सब्सक्राइबर हैं, और तीसरा पायदान Vodafone Idea ने कब्जाया हुआ है जिसके पास 25.5 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। डेटा ये भी बताता है जुलाई में भारत के अंदर टेलीफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या में 11 लाख यूजर और जुड़ गए हैं।
शहरी क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क यूजर्स की संख्या 65 करोड़ हो गई है जो कि जून में 64 करोड़ थी। ट्राई का डेटा बताता है कि ग्रामीण क्षेत्र में सब्सक्राइबर्स की संख्या में कमी आई है। इनकी संख्या 52.38 करोड़ से घटकर 52.32 करोड़ हो गई है। फिलहाल, भारत में मोबाइल यूजर्स को 5G का इंतजार है। रिलायंस जियो और एयटेल की 5G सर्विसेज बहुत जल्द भारत में शुरू होने वाली हैं। इसमें भी जियो पहले सर्विसेज को लॉन्च करके बाजी मार सकती है, ऐसी संभावना है।