बेहतर ऐप-टू-ऐप सेवा आधारित कॉल की सुविधा के लक्ष्य के साथ उच्च-स्पष्टता गुणवत्ता और जल्द अपने ग्राहकों से जुड़ने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) ने अपने नए और मौजूदा उपभोक्ताओं के लिए 'कॉलिंग का नया तरीका' शुरू किया है। इसकी जानकारी कंपनी ने बुधवार को अपने बयान में दी।
पूरे भारत में एक साथ 'कॉलिंग का नया तरीका' की शुरुआत की गई। इसके तहत आरकॉम एचडी ऐप-टू-ऐप कॉलिंग को शुरुआती मूल्य के तौर दुनिया भर और देश में कॉल के लिए 300 मिनट के 39 रुपये चुकाने होंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "आरकॉम 4जी एलटीई नेटवर्क 850-मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम बैंड की दुनिया भर में ज्यादा सर्वोत्कृष्ट आवृत्ति है। इससे उपयोगकर्ता बेहतरीन आवाज और डेटा सेवा का अद्वितीय अनुभव पा सकेंगे।"
नई योजना के तहत आरकॉम के उपभोक्ता पूरी दुनिया में कॉल कर सकते हैं। इसमें कई डेटा आधारित एप जैसे जियोचैट, व्हाट्सऐप, एफबी मैसेंजर , स्काइप, गूगल हैंगआउट, ईमो और विबर आदि का इस्तेमाल हो सकेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।