भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा अहमदाबाद शहर में कराए गए कॉल ड्रॉप परीक्षण में भारती एयरटेल को छोड़कर सभी कंपनियां तय मानकों पर विफल रहीं।
हालांकि उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों लखनऊ और कानपुर में अधिकतर दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियां मानकों पर खरी उतरीं।
ट्राई की सोमवार को जारी एक परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद में केवल एयरटेल 2जी के नेटवर्क पर कॉल ड्रॉप की दर दो प्रतिशत रही जो मानकों के अनुरूप है। इसके अलावा अतिरिक्त कंपनियां बड़े अंतर से मानकों को पूरा करने में विफल रहीं।
ट्राई ने पाया कि एयरटेल 2जी और 3जी एवं वोडाफोन 2जी को छोड़कर ज्यादातर कंपनियों की कॉल ड्रॉप दर तीन प्रतिशत से अधिक रही।
आइडिया 2जी और 3जी एवं बीएसएनएल 3जी की कॉल ड्रॉप दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रही।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें