भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने वोडाफोन सुपरनेट पर जारी वोडाफोन 'डिलाइट्स बोनांजा' के तहत उन सभी उपभोक्ताओं को 10 मिनट का मुफ्त टॉकटाइम देने का ऐलान किया है जिनके कॉल किसी वजट से बाधित हो जाते हैं। इस अतिरिक्त टॉकटाइम का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को बेटर टाइप करके इसे 199 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद उनके नंबर पर 30 मिनट के अंदर 10 मिनट का टॉकटाइम आ जाएगा।
इसी सप्ताह उपभोक्ताओं को 67 फीसदी तक अतिरिक्त डेटा उपलब्ध कराने के ऐलान के बाद वॉयस पर इस विशेष ऑफर की घोषणा की गई थी।
वोडाफोन डिलाइट्स बोनांजा के बारे में वोडाफोन इंडिया के निदेशक (उपभोक्ता) संदीप कटारिया ने कहा, "हमें गर्व है कि हमारा वोडाफोन सुपरनेट अब तक का सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क है। नेटवर्क पर होने वाली हर बातचीत महत्वपूर्ण है और इसका बिना किसी बाधा के पूरा होना बेहद जरूरी है। हालांकि फिर भी कभी कभी बातचीत बीच में ही अधूरी रह जाती है। इसी के मद्देनजर हम उपभोक्ताओं के लिए 10 मिनट टॉकटाइम का ऑफर लेकर आए हैं।"
प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए ये निशुल्क मिनट अगले दिन मध्यरात्रि तक वैध होंगे और पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए बिलिंग अवधि के अंत तक वैध रहेंगे। एक महीने तक चलने वाले बोनांजा के दौरान एक बार इस नि:शुल्क टॉकटाइम का लाभ उठाया जा सकता है और यह केवल तभी लागू होगा जब आप अपने वोडाफोन कनेक्शन से इसी सर्कल के दूसरे वोडाफोन नंबर पर फोन कर रहे हों।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।