अगर आप वर्क फ्रॉम हो कर रहे हैं या फिर आपके घर में बच्चे घर से पढ़ाई कर रहे हैं या फिर आपको अपनी मनोरंजन की जरूरतों के लिए अधिक डाटा की जरूरत पड़ती है तो आप घर पर ब्रॉडबैंड प्लान ले सकते हैं। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इसमें तो काफी खर्चा हो जाएगा। मगर ऐसा नहीं है,क्योंकि आप एक मोबाइल प्लान की जितनी कीमत में घर में ब्रॉडबैंड कनेक्शन ले सकते हैं। JioFiber का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान अनलिमिटेड डाटा प्रदान करता है। इस प्लान में सिर्फ डाटा ही नहीं बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ दिया जाता है। यहां हम आपको जियो के इस ब्रॉडबैंड प्लान की तुलना सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी BSNL और Airtel के ब्रॉडबैंड प्लान से करके बता रहे हैं।
JioFiber का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान:
JioFiber के 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 30 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 30 दिनों की वैधता दी जाती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि जियोफाइबर के इस प्लान की कीमत में जीएसटी शामिल नहीं है, जिसके बाद इसकी कीमत में अंतर आता है।
Airtel Basic 499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान:
Airtel Basic के 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। अन्य फायदों की बात करें तो इसमें Airtel Thanks बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। डाटा की बात की जाए तो इस प्लान में 40Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। इस प्लान के साथ वाई-फाई राउटर भी फ्री है। वैधता की बात करें तो इस प्लान की वैधता 1 महीने की है। ध्यान दें कि Airtel Basic के इस प्लान की कीमत में जीएसटी को अलग से शामिल करना है।
BSNL Fibre 329 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान:
BSNL Fibre के 329 रुपये वाले 20Mbps की स्पीड से 1000GB डाटा दिया जाता है। वहीं 1000GB की लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 2Mbps तक कम हो जाती है। वैधता की बात करें तो इस प्लान की वैधता 1 महीने की है। इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा डाउनलोड की सुविधा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।