Jio ने बिजनेस ब्रॉडबैंड को और स्मार्ट बनाते हुए JioAICloud Enterprise स्टोरेज जोड़ा है। अब कंपनियों को इंटरनेट, वॉइस कॉलिंग और क्लाउड स्टोरेज, ऑल-इन-वन पैकेज में मिलेंगे।
Photo Credit: Jio
Jio के नए प्लान छोटे और मीडियम साइज बिजनेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं
Reliance Jio अब सिर्फ इंटरनेट प्रोवाइडर नहीं रह गया है, कंपनी ने अपने बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान्स को और पावरफुल बनाते हुए इसमें JioAICloud Enterprise स्टोरेज जोड़ दिया है। इस नए इंटीग्रेशन के बाद अब एंटरप्राइज कस्टमर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट, सिक्योर क्लाउड स्टोरेज और कम्युनिकेशन सर्विस एक साथ एक ही पैकेज में मिलेंगे। इसका मकसद छोटे और मीडियम बिजनेस के लिए एक ही प्लेटफॉर्म से अपने डेटा को स्टोर, सिंक और मैनेज कर सकने की सुविधा देना है।
Jio ने अपने दो बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान्स - 801 रुपये और 1,001 रुपये को JioAICloud Enterprise के साथ अपडेट किया है। 801 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड, 39,600GB वार्षिक हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है। वहीं 1,001 रुपये वाला प्लान 200Mbps तक की स्पीड, वही डेटा लिमिट और 200GB JioAICloud स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही प्लान्स में हाई-स्पीड लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 1Mbps तक गिर जाती है।
Jio का ये कदम सीधे तौर पर छोटे और मीडियम साइज बिजनेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि अब उन्हें इंटरनेट और क्लाउड स्टोरेज के लिए अलग-अलग सेवाएं नहीं लेनी होंगी। एक ही पैकेज में डेटा मैनेजमेंट, कोलैबोरेशन और कम्युनिकेशन सब हो जाएगा।
गौरतलब है कि Reliance ने अगस्त में JioAICloud में कई AI फीचर्स जोड़े थे जैसे सर्च, डेटा कैटेगराइजेशन और कंटेंट क्रिएशन टूल्स। यह सर्विस 2024 में लॉन्च हुई थी और सभी Jio यूजर्स को 100GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज देती है।
वहीं, Airtel ने हाल ही में अपने पोस्टपेड और Wi-Fi यूज़र्स के लिए Google One Cloud का छह महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है, जिसमें 100GB स्टोरेज दिया जा रहा है। ऐसे में Jio का यह कदम इंडस्ट्री में क्लाउड बेस्ड डिजिटल सॉल्यूशंस की रेस को और तेज कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन