Jio के समान्य प्रीपेड रीचार्ज प्लान के तहत ग्राहकों को 2 जीबी या फिर 3 जीबी डाटा प्रतिदिन के लिहाज से मुहैया कराया जाता है। वहीं, स्पेशली डाटा पैक की बात करें, तो इसमें या तो आपको बिना वैलिडिटी वाले डाटा पैक प्राप्त होंगे जिनके इस्तेमाल के लिए आपको कोई दूसरा रीचार्ज प्लान लेना पड़ता है या फिर आपको 30 दिन तक की वैधता के साथ 40GB तक का डेटा प्रदान किया जाता है। यदि आपका डाटा 30 दिन तक की वैधता के अंदर-अंदर खत्म नहीं हुआ, तो पैसे बर्बाद। हालांकि, इन सब से विपरीत हम आपको जियो के एक ऐसे प्रीपेड प्लान की जानकारी देने वाले हैं, जो एक तरह का डाटा पैक है जिसकी वैधता 30 दिन तक सीमित नहीं है। साथ ही डाटा के अलावा भी आपको इस प्लान के तहत कई बेनेफिट्स मिलने वाले हैं। यह कंपनी का पुराना लेकिन वैल्यू फॉर मनी प्लान है।
Jio के इस डाटा
पैक की वैधता पूरे 90 दिन तक की है, जिसमें आपको 75GB हाई-स्पीड डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है। यानी कि आप इस 75GB डाटा का इस्तेमाल 90 दिन तक कभी भी कर सकते हैं, जो कि एक अच्छी-खासा लम्बा समय है। इसके अलावा, इस पैक में किसी प्रकार की डेली लिमिट आपको नहीं दी जाती, आप चाहें तो एक दिन 50GB डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, तो दूसरे दिन केवल 2GB भी।
लेकिन इस डाटा पैक की खूबियां यहां तक ही सीमित नहीं है। इसके अलावा, आपको इस रीचार्ज पैक में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट्स मिलते हैं। साथ ही समान्य प्रीपेड रीचार्ज प्लान की तरह इस प्लान के तहत आपको डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलती है, वो भी पूरे 90 दिन तक।
आपको बता दें, डाटा पैक कम इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमत 597 रुपये है। यदि आप डेली लिमिट की जगह किसी ऐसे रीचार्ज प्लान की तलाश कर रहे थे, जिसमें आपको बिना किसी लिमिट के डाटा एक्सेस प्राप्त हो वो भी लॉन्ग टर्म वैलेडिटी के साथ तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।