Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए एक और धांसू ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपने वर्तमान और नए यूजर्स के लिए Jio Fiber और AirFiber सर्विस का कमाल ऑफर लाई है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने नए और मौजूद कस्टमर्स को अपनी इंटरनेट फाइबर सर्विस का फ्री ट्रायल देगी। यह ट्रायल 50 दिनों के लिए वैध होगा। आइए जानते हैं इस धांसू ऑफर के बारे में सभी विशेष बातें।
रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए Jio Fiber और AirFiber का जबरदस्त ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने नए और मौजूद कस्टमर्स को अपनी इंटरनेट फाइबर सर्विस का 50 दिनों तक फ्री ट्रायल (
via) देगी। ऑफर लिमिटिड समय के लिए है और यह 28 फरवरी 2025 तक मान्य रहेगा। 50 दिनों तक यूजर Jio Fiber और AirFiber पर फ्री इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे और साथ ही कई सारे टीवी चैनल्स और ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन भी इसमें शामिल होगा। इसमें कंपनी फ्री सेट टॉप बॉक्स, फ्री राउटर और फ्री इंस्टॉलेशन भी दे रही है।
नए कस्टमर ऐसे पाएं ऑफरऑफर का लाभ लेने के लिए नए यूजर्स को 1234 रुपये जमा करवाने होंगे जो कि एक रिफंडेबल अमाउंट होगा। ट्रायल पीरियड खत्म होने के बाद भी अगर यूजर सर्विस को जारी रखना चाहता है तो उनके अकाउंट में 1234 रुपये क्रेडिट कर दिए जाएंगे। और अगर कस्टमर सर्विस चालू नहीं रखना चाहता है तो सरकारी कर की कटौती के बाद उसे 979 रुपये लौटाए जाएंगे।
मौजूदा कस्टमर ऐसे पाएं ऑफरमौजूदा कस्टमर्स भी ऑफर का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें WhatsApp से एक मैसेज "Trial" लिखकर 60008 60008 पर भेजना होगा। मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से ही भेजें। जिसके बाद कंपनी की ओर से योग्य कस्टमर्स को ट्रायल बेनिफिट दे दिया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।