Reliance Jio ने हाल ही में अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में कई प्लान जोड़े हैं। Airtel, Vi जैसे ऑपरेटर्स की तुलना में रिलायंस जियो अभी भी कुछ प्लान बेहद किफायती दाम में पेश करती है। खासकर कंपनी ने 1 साल या 365 दिनों की वैधता वाले प्लान काफी किफायती साबित होते हैं। इन प्लान्स की खास बात यह है कि इनमें भरपूर डेली डेटा मिलता है, वैलिडिटी की टेंशन 1 साल के लिए खत्म हो जाती है। इसके अलावा सालभर OTT ऐप्स पर एंटरटेनमेंट का लाभ भी लिया जा सकता है। आज हम आपको जियो के 365 दिनों की वैधता वाले धांसू प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।
Jio अपने ग्राहकों के लिए 3599 रुपये का प्लान पेश करती है। इसे MyJio App के माध्यम से, या फिर Jio Official Website से एक्टिवेट किया जा सकता है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है। प्लान के तहत कंपनी कुल 912.5GB हाई स्पीड डेटा का लाभ देती है। यह प्लान 365 दिनों तक चलता है। प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग है। साथ ही साथ रोजाना 100 SMS भेजने का बेनिफिट दिया जाता है।
इस प्लान की एक और खास बात यह है कि इसमें True 5G डेटा मिलता है। यानि कि अगर आपके क्षेत्र में 5G सर्विसेज मौजूद हैं, तो आप इस प्लान के साथ 28 दिनों तक सुपरफास्ट 5G इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।
जियो के पॉपुलर रीचार्ज प्लान में शामिल यह पैक आपको JioTV, JioCinema, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है।
JioTV पर कई तरह के टीवी प्रोग्राम आप देख सकते हैं। JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में शामिल है जिससे आप अपने मोबाइल पर मूवी, टीवी शो, क्रिकेट मैच आदि का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा प्लान में आपको JioCloud सर्विस मिलती है जो कम इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में काफी काम आती है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।