Jio Fiber के डेटा वाउचर उपलब्ध करा दिए गए हैं। जियो फाइबर के इन डेटा वाउचर की कीमत 101 रुपये से शुरू होती है। इनकी मदद से सब्सक्राइबर्स डेटा बढ़ा पाएंगे। नए डेटा वाउचर्स को जियो फाइबर का पेड प्लान इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए लाइव किया गया है। प्लान जियो की वेबसाइट और मायजियो ऐप पर उपलब्ध हैं। Jio डेटा वाउचर के ज़रिए ग्राहकों को 2000 जीबी या 2 टीबी तक अतिरिक्त डेटा उपलब्ध कराएगी। इन डेटा वाउचर्स की कीमत 101 रुपये से 4,001 रुपये के बीच है। जियो फाइबर प्लान्स से अलग इन डेटा वाउचर्स की कोई अतिरिक्त वैधता नहीं है। इसका मतलब है कि ये डेटा वाउचर्स उन ग्राहकों के लिए है जिनका डेटा कम हो गया है।
जियो वेबसाइट के मुताबिक कुल 6 डेटा वाउचर्स को डेटा वाउचर्स सेक्शन में लाइव किया गया है। इन डेटा वाउचर्स को देखने के लिए जियो फाइबर के मौज़ूदा अकाउंट से लॉग इन करना होगा। 101 रुपये के रीचार्ज पर 20 जीबी डेटा दिया जाएगा और 4,001 रुपये में 2 टीबी डेटा उपलब्ध है। ग्राहकों के पास 251 रुपये, 501 रुपये, 1,001 रुपये और 2,001 रुपये वाले डेटा वाउचर्स भी उपलब्ध हैं।
जियो फाइबर द्वारा उपलब्ध कराए गए नए डेटा वाउचर्स आपके प्लान की वैधता में कोई बदलाव नहीं करेंगे। इसके अलावा आपके प्लान के डाउनलोड स्पीड में भी कोई अंतर नहीं आएगा।
इसका मतलब है कि Jio Fiber सब्सक्राइबर्स इन डेटा वाउचर्स को खरीदने पर अतिरिक्त डेटा पाएंगे। यह डेटा जियो फाइबर के मौज़ूदा प्लान के साथ मिलने वाले डेटा से अतिरिक्त होगा।
डेटा वाउचर (रुपये) | फायदा |
101 | 20 जीबी |
251 | 55 जीबी |
501 | 125 जीबी |
1001 | 275 जीबी |
2001 | 650 जीबी |
4001 | 2000 जीबी |
गौर करने वाली बात है कि Jio Fiber के प्लान में बचे हुए डेटा को अगले बिलिंग साइकल का हिस्सा बनाने की सुविधा नहीं है। मार्केट में कुछ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स हैं जो डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ आते हैं। कुछ दिनों पहले तक Bharti Airtel के ग्राहक भी कुछ ऐसा ही फायदा पाते थे। लेकिन अब टेलीकॉम कंपनी ने डेटा रोलओवर सुविधा हटा दी है।
पहले जियो फाइबर नए ग्राहकों को लुभाने के लिए 40 जीबी अतिरिक्त डेटा का वाउचर मुफ्त देता था। लेकिन पेड प्लान आ जाने के बाद कंपनी ने मुफ्त डेटा वाउचर को हटा लिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।