101 रुपये के रीचार्ज पर 20 जीबी डेटा दिया जाएगा और 4,001 रुपये में 2 टीबी डेटा उपलब्ध है। ग्राहकों के पास 251 रुपये, 501 रुपये, 1,001 रुपये और 2,001 रुपये वाले डेटा वाउचर्स भी उपलब्ध हैं।
डेटा वाउचर (रुपये) | फायदा |
---|---|
101 | 20 जीबी |
251 | 55 जीबी |
501 | 125 जीबी |
1001 | 275 जीबी |
2001 | 650 जीबी |
4001 | 2000 जीबी |
गौर करने वाली बात है कि Jio Fiber के प्लान में बचे हुए डेटा को अगले बिलिंग साइकल का हिस्सा बनाने की सुविधा नहीं है। मार्केट में कुछ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स हैं जो डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ आते हैं। कुछ दिनों पहले तक Bharti Airtel के ग्राहक भी कुछ ऐसा ही फायदा पाते थे। लेकिन अब टेलीकॉम कंपनी ने डेटा रोलओवर सुविधा हटा दी है।
पहले जियो फाइबर नए ग्राहकों को लुभाने के लिए 40 जीबी अतिरिक्त डेटा का वाउचर मुफ्त देता था। लेकिन पेड प्लान आ जाने के बाद कंपनी ने मुफ्त डेटा वाउचर को हटा लिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन