ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग से लेकर ऑनलाइन पढ़ाई व शॉपिंग तक... आज कल के समय में डाटा की जरूरत पहले से ज्यादा बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई बार डेली 2GB डाटा या 3GB डाटा भी कम पढ़ जाता है। ऐसे में ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए टेलीकॉम कंपनियां डाटा वाउचर प्लान लेकर आती है, जिसमें ग्राहकों को एक्स्ट्रा डाटा मुहैया कराया जाता है। यदि आप जियो ग्राहक हैं और एक्स्ट्रा डाटा के लिए कम से कम कीमत वाला रीचार्ज प्लान की तालाश कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।
जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको जियो के चार डाटा वाउचर की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनमें आपको 1GB से लेकर 12GB तक एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। खास बात यह है कि इसके लिए आपको महज 11 रुपये की शुरुआती कीमत वाला रीचार्ज लेना होगा। आइए जानते हैं कौन-से हैं वो चार प्लान-
Jio के डाटा
वाउचर की कीमत 11 रुपये से शुरू होती है, 11 रुपये के रीचार्ज प्लान में आपको 1GB एक्स्ट्रा डाटा इस्तेमाल के लिए मिलता है। ध्यान रहे यह प्लान केवल 1 जीबी डाटा बेनेफिट के साथ आता है, इसमें अन्य किसी प्रकार की सुविधा शामिल नहीं है। कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स के लिए आपको दूसरा रीचार्ज प्लान लेना होगा।
2GB एक्स्ट्रा डाटा के लिए आपको 21 रुपये का
रीचार्ज प्लान लेना होगा। इस प्लान के तहत डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है।
डाटा वाउचर का अगला
प्लान 51 रुपये का है, जिसमें आपको 6GB एक्स्ट्रा डाटा मिलता है। इस प्लान में भी डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है।
आखिरी डाटा वाउचर
101 रुपये का है, जिसमें 12GB एक्स्ट्रा डाटा मिलता है। इस प्लान में भी 12 जीबी डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है।
आपको बता दें, इस सभी प्लान की वैधता आपके मौजूदा प्लान पर निर्भर करती है। उदाहरण के तौर पर यदि आपके बेस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है, जो आप उपरोक्त एक्स्ट्रा डाटा का इस्तेमाल 84 दिन तक कभी भी कर सकते हैं।