Reliance Jio ने गुरुवार को ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क पर डॉमेस्टिक वॉयस कॉलिंग की सुविधा को एक बार फिर से मुफ्त कर दिया जाएगा। आपको बता दें, एक साल पहले ही टेलीकॉम कंपनी ने अन्य मोबाइल नेटवर्क पर प्रति मिनट 6 पैसे शुल्क लागू किया था। हालांकि, अब कंपनी ने अपनी पुरानी सुविधा को एक बार फिर से चालू कर दिया है। 'Bill and Keep' के तहत टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) देश में 1 जनवरी से डॉमेस्टिक वॉयस कॉल्स पर इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) बंद कर देगा। इंटरकनेक्ट यूसेज़ चार्ज दो अलग नेटवर्क के बीच आउटगोइंग कॉल के लिए लिया जाने वाला चार्ज है। इन कॉल्स को ऑफ-नेट वॉयस कॉल्स के नाम से भी जाना जाता है।
इस नए फैसले के बाद Jio सब्सक्राइबर्स किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर देशभर में फ्री वॉयस कॉल की सुविधा का आनंद उठा सकते है। यकीनन जियों ग्राहकों के लिए यह एक बड़ा नए साल का तोहफा है, जो उन्हें टेलीकॉम कंपनी द्वारा प्राप्त हुआ है।
सितंबर 2019 में ट्राई ने 'Bill and Keep' को लागू करने की समयसीमा को 1 जनवरी 2020 से आगे बढ़ा दिया था। इस विस्तार के परिणामस्वरूप, जियो से अन्य मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने पर प्रति मिनट 6 पैसा चार्ज किया जाता है। इसकी
शुरुआत अक्टूबर 2019 से हुई थी।
हालांकि, जियो उस वक्त भरोसा दिया था कि आउटगोइंग ऑफ नेट कॉल्स के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क तब तक लिया जाएगा जब तक ट्राई आईयूसी को पूरी तरह से रद्द ना कर दें। वहीं, अब जैसे कि यह रद्द होने जा रहा है, वैसे ही जियो अपने वादे अनुसार अन्य नेटवर्क की कॉलिंग को अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त कर रहा है।
Jio ने उस समय दावा किया था कि IUC के कारण कंपनी को पिछले तीन सालों में अन्य ऑपरेटर्स को 13,500 करोड़ रुपये चुकाने पड़े थे। बता दें कि IUC में टेलीकॉम कंपनियों को अन्य नेटवर्क पर वॉइस कॉल चालू करने के लिए दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को पैसा देना पड़ता है। हालांकि, जियो के विपरित अन्य ऑपरेटर्स ने IUC का समर्थन किया है, क्योंकि यह उनकी आय के मुख्य स्त्रोतों में से एक है।