Reliance Jio ने Jio Phone Next फोन लॉन्च से पहले अपने दो किफायती प्रीपेड रीचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। इस खबर को फाइल करते वक्त यह प्लान Jio वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं थे। जिन प्लान्स को बंद कर दिया गया है, वो हैं 39 रुपये वाला प्लान और 69 रुपये वाला प्लान। यह दोनों प्रीपेड रीचार्ज प्लान न तो जियो की वेबसाइट पर लिस्ट हैं और न ही मोबाइल ऐप पर। संभावना है कि Jio ने इन प्लान्स को अब इसलिए बंद किया हो क्योंकि वह जियो फोन यूज़र्स के लिए जियो फोन नेक्स्ट लॉन्च के बाद नए प्लान्स लाने की योजना बना रहे हों। आपको बता दें, Jio Phone Next 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
Reliance Jio के जो दो प्रीपेड रीचार्ज प्लान बंद कर दिए गए हैं, वो हैं 39 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान और 69 रुपये का रीचार्ज प्लान। यह दोनों ही रीचार्ज प्लान कंपनी की
वेबसाइट और MyJio app पर एक्सेस के लिए उपलब्ध नहीं है। बता दें, 39 रुपये के प्लान में यूज़र्स को 100MB डेली डाटा, 100 एसएमएस, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा प्राप्त होती है वो भी 14 दिन तक। वहीं, दूसरी ओर 69 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पैक में डेली 0.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है, वो भी 14 दिन तक की ही वैलेडिटी के साथ। प्लान बंद होने की जानकारी सबसे पहले
Telecom Talk द्वारा दी गई है।
उपरोक्त दो प्रीपेड रीचार्ज प्लान बंद करने के अलावा, रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन प्लान के लिए Buy 1 Get 1 free ऑफर को भी बंद कर दिया है। इस ऑफर के तहत यूज़र्स को एक रीचार्ज पर अगला रीचार्ज बिल्कुल मुफ्त प्राप्त होता है। कंपनी ने यह ऑफर कोरोना वायरस महामारी के दौरान पेश किया था। हालांकि, अब इस ऑफर को बी बंद कर दिया गया है।
यह सभी बदलाव यह संकेत देते हैं कि टेलीकॉम कंपनी
Jio Phone Next स्मार्टफोन के साथ नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान भी पेश कर सकती है। आपको बता दें, इस फोन का ऐलान जून में आयोजित 44वीं Reliance Industries AGM के दौरान किया गया था, जिसे Reliance Jio और Google द्वारा डेवलप किया जा रहा है। जियो फोन नेक्स्ट Google Play store एक्सेस ऑफर करता है और इसमें वॉयस असिस्टेंट, स्क्रीन टेक्स्ट को ऑटोमेटिक रीड-अलाउड और लैंग्वेज ट्रांसलेट जैसी सुविधाएँ मिलेंगी। जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 3,499 रुपये हो सकती है।