रिलायंस ने एकबारगी तो भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की गति को निश्चित तौर पर बदल दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में कंपनी के चेयरमैन
मुकेश अंबानी ने 'डेटागिरी' का नारा दिया। उनका कहना था कि रिलायंस जियो के जरिए हर भारतीय को इंटरनेट से जोड़ने की कोशिश होगी। साथ में इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि इंटरनेट किफायती दर में ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाएं।
ग्राहकों को बड़ी सौगात देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो नेटवर्क पर ग्राहकों से सिर्फ डेटा के लिए पैसे लिए जाएंगे। वॉयस कॉल के कोई पैसा नहीं लगेगा, यह आजीवन मुफ्त होगा। इसके अलावा रिलायंस जियो के ग्राहकों को कोई रोमिंग चार्ज भी नहीं लगेगा। उन्होंने कहा, "हमारे
डेटा प्लान 5 पैसा प्रति एमबी या 50 रुपये प्रति जीबी से शुरू होंगे।" आज हम आपको बताएंगे कि देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल या वोडाफोन से इसकी तुलना कैसे कर सकते हैं।
एक जीबी 4जी डेटा का दाम कितना?रिलायंस जियो 4जी- उपलब्ध नहीं
एयरटेल 4जी- 259 रुपये
वोडाफोन- 255 रुपये
आइडिया सेल्युलर- 246 रुपये (सभी सर्किल में उपलब्ध नहीं)
बता दें, कि ये सभी प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं और बिना नाइट यूज़ेज बेनेफिट के आते हैं। रिलायंस जियो 4जी में 50 रुपये में आपको 1 जीबी डेटा का कोई पैक उपलब्ध नहीं है बल्कि 4,999 रुपये वाला प्लान लेने पर 75 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। जिसमें रात को अनलिमिटेड 4जी, अनलिमिटेड एसएमएस, 1250 रुपये का जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त शामिल है। इस तरह ग्राहकों को 1 जीबी डेटा 50 रुपये में पड़ेगा।
2 जीबी 4जी डेटा का दाम कितना?रिलायंस जियो 4जी- उपलब्ध नहीं
एयरटेल 4जी- 455 रुपये
वोडाफोन 4जी- 359 रुपये
आइडिया सेल्युलर 4जी- 455 रुपये
बता दें, कि ये सभी प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं और बिना नाइट यूज़ेज बेनेफिट के आते हैं।
4 जीबी 4जी डेटा का दाम कितना?रिलायंस जियो 4जी- 499 रुपये
एयरटेल 4जी- 755 रुपये
वोडाफोन 4जी- 559 रुपये
आइडिया सेल्युलर 4जी- 755 रुपये
बता दें, कि ये सभी प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं और बिना नाइट यूज़ेज बेनेफिट के आते हैं।
इन कीमतों से पता चलता है कि रिलायंस जियो 4जी निश्चित तौर पर दूसरी कंपनियों से बेहतर ऑफर दे रहा है। गौर करने वाली बात है कि सभी जियो प्लान के तहत रात में 2 से 5 बजे के बीच अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा लाइफटाइम के लिए वॉयस कॉल भी मुफ्त मिलती है।
बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने अपने 4जी डेटा पैक की दरें 80 प्रतिशत तक घटा दी हैं। और कंपनी मेगा सेवर पैक के तहत 51 रुपये में 1 जीबी 4जी/3जी देने का दावा कर रही है। लेकिन इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 1,498 रुपये का पहले रिचार्ज कराना होगा. इसके बदले 3G/4G स्पीड का 1GB डाटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. इसके बाद ही उपभोक्ता को 51 रुपये के रिचार्ज पर 1GB 3G/4G डाटा मिलेगा. यह ऑफर केवल 12 महीने तक के लिए ही है. इस दौरान आप कितनी ही बार रिचार्ज करा सकत हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है.
अब बात करते हैं जियो द्वारा लॉन्च किए बड़े प्लान की। यानी 1000 रुपये या उससे ज्यादा चुकाने पर ग्राहकों को किस कंपनी से कितना इंटरनेट डेटा मिल रहा है।
999 रुपये में मिलेगा कितना डेटा?रिलायंस जियो 4जी- 10 जीबी 4जी डेटा। (28 दिन की वैधता) रात को अनलिमिटेड 4जी। अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस। 1250 रुपये का जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
एयरटेल 4जी- 10 जीबी डेटा (30 दिन की वैधता)
वोडाफोन 4जी- 10 जीबी डेटा (28 दिन की वैधता)
आइडिया सेल्युलर 4जी- 6 जीबी (28 दिन की वैधता)
1,500 रुपये में मिलेगा कितना डेटा?रिलायंस जियो 4जी- 20 जीबी (28 दिन की वैधता) रात को अनलिमिटेड 4जी। अनलिमिटेड एसएमएस। 1250 रुपये का जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
एयरटेल 4जी- उपलब्ध नहीं
वोडाफोन 4जी- 15 जीबी
आइडिया सेल्युलर 4जी- 11.5 जीबी
2,000 रुपये में मिलेगा कितना डेटा?रिलायंस जियो 4जी- जियो को कोई प्लान 2,000 रुपये में उपलब्ध नहीं है। 2,499 रुपये वाले प्लान में 35 जीबी 4जी डेटा। (28 दिन की वैधता) रात को अनलिमिटेड 4जी। अनलिमिटेड एसएमएस। 1250 रुपये का जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
एयरटेल 4जी- उपलब्ध नहीं
वोडाफोन 4जी- 15 जीबी
आइडिया सेल्युलर 4जी- 11.5 जीबी
रिलायंस जियो और वोडाफोन को छोड़कर एयरटेल व आइडिया 2,000 रुपये से ज्यादा के टैरिफ प्लान ऑफर नहीं करती हैं। साफ कर दें कि हमने समीक्षा में अन्य कंपनियों के सिर्फ डेटा पैक को शामिल किया है, जबकि रिलायंस जियो 4जी के टैरिफ प्लान थोड़े अलग हैं। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों से सिर्फ इंटरनेट डेटा की दाम लिया जा रहा है, लेकिन इसके साथ अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और रात में अनिलिमिटेड डेटा भी मिलेगा।
रिलायंस जियो ने छात्रों के लिए खास टैरिफ प्लान निकाला है। उन्हें हर पैक में उतने ही पैसे देकर 25 फीसदी ज्यादा डेटा मिलेगा। इसके अलावा मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो सिम को सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी। यह
5 सितंबर से हर शख्स के लिए उपलब्ध होगा। नया सिम कनेक्शन खरीदने वाले ग्राहकों को जियो वेलकम ऑफर मिलेगा। इसके तहत डेटा, वॉयस, वीडियो, जियो ऐप्स व उसके कंटेंट 31 दिसंबर 2016 तक पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध होंगे।