निजी टेलीकॉम कंपनी Idea ने Jio से मुकाबला करने के लिए 249 रुपये का नया प्रीपेड पैक उतारा है। 249 रुपये वाले इस पैक में यूज़र को 2 जीबी 3जी/4जी डेटा हर दिन मिलेगा। इसके अलावा असीमित वॉयस कॉल, एसएमएस का लाभ भी पैक में शामिल है। इस प्रीपेड पैक की वैधता 28 दिन है। यानी, यूज़र को इस पैक के ज़रिए कुल 56 जीबी डेटा मिलेगा। वॉयस कॉल की सीमा हर दिन 250 मिनट रहेगी और साप्ताहिक सीमा 1000 मिनट होगी। बता दें कि यह पैक वर्तमान में चुनिंदा सर्कल में ही लागू हुआ है। बाद में इसका विस्तार किया जाएगा।
वहीं, दूसरी तरफ एयरटेल का हाल में लॉन्च हुआ
249 रुपये वाला प्लान भी समान लाभ के साथ आता है। इसमें यूज़र को 2 जीबी 3जी/4जी डेटा हर दिन दिया जाता है। 28 दिन की वैधता वाले इस प्लान में यूज़र को 100 एसएमएस प्रतिदिन व असीमित वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। साथ ही रिलायंस जियो का 198 रुपये वाला प्लान भी इस मुकाबले में शामिल है। इसमें यूज़र को 28 दिन के लिए 2 जीबी डेटा हर दिन, असीमित वॉयस कॉलिंग और मुफ्त एसएमएस की सुविधा दी जाती है। ध्यान देने वाली बात है कि आइडिया के 249 वाले पैक में दैनिक और साप्ताहिक सीमाएं हैं, जबकि एयरटेल और जियो के प्लान में ऐसा नहीं है। इस दिशा में वोडाफोन के पैक का इतंज़ार है।
आइडिया के पोर्टल पर
357 रुपये वाले पैक का ज़िक्र किया गया है, जो वर्तमान में समान लाभ देता है। अनुमान लगाया गया है कि नया प्लान लागू होते ही 357 वाला प्लान हटा लिया जाएगा। प्रीपेड यूज़र के लिए आइडिया ने हाल में 5 जीबी हर दिन डेटा वाला पैक भी उतारा था।
998 रुपये वाले इस पैक में यूज़र को डेटा के अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन, असीमित वॉयस कॉल का लाभ दिया जाता है।